Shantabai Pawar: 85 साल की उम्र में ऐसी फूर्ती और जज्बा, VIDEO देख आप भी कहेंगे- कमाल है

Shantabai Pawar Lathi Kathi: महाराष्ट्र के पुणे में 85 साल की शांताबाई पवार अपना जीवन चलाने के लिए सड़कों पर लाठी-काठी का प्रदर्शन करती हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Shantabai Pawar
Shantabai Pawar Pune, 85 साल की शांताबाई पवार 
मुख्य बातें
  • 85 साल की शांताबाई पवार एकाएक सोशल मीडिया पर छा गई हैं
  • लाठियों से किए गए उनके करतब खूब वायरल हो रहे हैं
  • 8 साल की उम्र से ये करतब कर रही हैं शांताबाई पवार

नई दिल्ली: 85 साल की शांताबाई पवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो 'लाठी काठी' परफॉर्म कर रही हैं। 85 वर्षीय शांताबाई आजीविका कमाने के लिए पुणे की सड़कों पर 'लाठी काठी' का प्रदर्शन करती हैं। वीडियो में उनकी फुर्ती और जज्बा देखते ही बनता है। वह कहती हैं, 'मैं इसे 8 साल की उम्र से कर रही हूं। मेरे पिता ने मुझे कड़ी मेहनत करना सिखाया था। ज्यादातर लोग कोविड के कारण घर के अंदर ही रहते हैं, इसलिए मैं प्रदर्शन करने पर उन्हें सचेत करने के लिए बर्तन बजाती हूं।'

शांताबाई पवार कहती हैं, 'भगवान की कृपा से मैं इस उम्र में प्रदर्शन करने और अपनी आजीविका बनाए रखने में सक्षम हूं। मेरे पोते अपनी पढ़ाई कर रहे हैं और हम खुश हैं।' 

सोशल मीडिया पर शांताबाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बॉलीवुड कालाकार रितेश देशमुख ने उनके वीडियो को ट्वीट कर लोगों से उनकी जानकारी मांगी। बाद में उन्होंने जानकारी दी कि उनका संपर्क हो गया है। रितेश ने ट्वीट कर कहा, 'धन्यवाद, हम इन प्रेरणादायक वॉरियर आजी मां से जुड़ चुके हैं, बहुत ही अतुल्य कहानी है।' 

अगली खबर