नई दिल्ली: ठोस सोने से बने और हीरे से सजे एक टॉयलेट ने सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट्स का तूफान ला दिया है। सोमवार को शंघाई में दूसरे चाइना इंटरनेशनल इम्पोर्ट एक्सपो (CIIE) में इस टॉयलेट का अनावरण किया गया। हांगकांग स्थित ज्वैलरी ब्रांड कोरोनेट की ओर से बनाया गया यह टॉयलेट बुलेट-प्रूफ सीट के साथ आता है और यहां तक कि यह एक टॉयलेट सीट में सबसे ज्यादा हीरे लगे होने के लिए रिकॉर्ड बना सकता है।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ग्लैमरस टॉयलेट की सीट बुलेट प्रूफ ग्लास से बनी है और इसमें 40,815 हीरे जड़े हुए हैं। कुल मिलाकर, हीरों का वजन 334.68 कैरेट है।
ऐसा अनुमान है कि सोने और हीरे से बने टॉयलेट की कीमत 1.3 मिलियन डॉलर या लगभग 9 करोड़ रुपए है। हालांकि, ब्रांड कोरोनेट के संस्थापक हारून शुम ने खुलासा नहीं किया कि इस भव्य को खरीदने के लिए किसी संभावित खरीददार ने इच्छा जताई है या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि वह इसे बेचना नहीं चाहते थे।
मिस्टर शम ने डेली मेल से बात करते हुए कहा, 'हम एक हीरे की कला वाले संग्रहालय का निर्माण करना चाहते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखने का आनंद ले सकें।'
सोने और हीरे के शौचालय ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ ला दी है। जहां कुछ लोगों ने इसकी तारीफ की है, वहीं अन्य कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, 'यह बहुत अच्छा लग रहा है।' हालांकि कई अन्य यूजर्स ने इसे 'हास्यास्पद' भी बताया।