ग्रेजुएट चायवाली के बाद अब 'आत्मनिर्भर चायवाली ', BCA पास लड़की पीएम मोदी से है प्रभावित

वायरल
आईएएनएस
Updated May 17, 2022 | 11:16 IST

Atmanirbhar Chaiwali: कुछ समय पहले ग्रेजुएट चायवाली सुर्खियों में थी। वहीं,अब 'आत्मनिर्भर चायवाली' लड़की चर्चा में है। BCA पास लड़की रोजाना हजार रुपए की चाय बेच रही है।

Atmanirbhar Chaiwali Mona Selling Tea After Doing BCA Know All About It
'आत्मनिर्भर चायवाली'  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • सुर्खियों में 'आत्मनिर्भर चायवाली'
  • पटना में चाय बेच रही है BCA पास लड़की
  • नौकरी में सैलरी कम मिलने के कारण चाय बेचने का किया फैसला

Atmanirbhar Chaiwali: बिहार में आत्मनिर्भर बनने के लिए लड़कियां अब चाय के कारोबार से जुड़ रही हैं। कुछ दिन पहले ही स्नातक पास कर चुकी प्रियंका चाय बेचने के कारण सुर्खियों में रही थी, इस बीच अब बीएसए कर चुकी मोना पटेल भी 'आत्मनिर्भर चयवाली' बन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को सरजमी पर उतार रही हैं। ऐसा नहीं कि मोना को नौकरी का ऑफर नहीं मिला, लेकिन कम पैसा मिलने के कारण उन्होंने खुद का काम करना तय किया।

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से समस्तीपुर जिले की रहने वाली मोना पिछले साल पटना विमेंस कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई पूरी की है। वह अब एमसीए करना चाहती हैं, लेकिन आर्थिक कारण इसमें बाधा बन रहा था। इस दौरान उन्हें एक निजी कंपनी में नौकरी का ऑफर मिला, लेकिन कम पैसा और आठ घंटे की ड्यूटी उन्हें रास नहीं आई और ऑफर ठुकरा दिया। वे बताती हैं कि उनके माता और पिता भी निजी कंपनी में ही नौकरी करते हैं और उनकी दिक्कतों को देखा है। मोना ने बताया कि मैंने पटना की पहली ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका के बारे में सुना था। न्यूज और सोशल मीडिया पर उसकी कहानी भी पढ़ी। इसके बाद मैंने भी चाय की दुकान खोलने का फैसला लिया।

ये भी पढ़ें -  पति की मौत के बाद 36 साल से महिला ने छिपा रखा था इतना बड़ा राज, सच्चाई पर नहीं होगा यकीन

हर दिन हजार रुपए की चाय बेचती है मोना

मोना का कहना है कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर बनने की अपील से भी वह प्रभावित हुई। उसने हालांकि यह भी कहा कि इस काम को घर वालों को बिना बताए ही शुरू किया है। ज्ञान भवन के सामने मोना दुकान चलाती हैं और खुद चाय भी बनाती हैं, ग्राहक भी संभालती हैं। वह बताती हैं कि औसतन प्रतिदिन 1000 रुपए की चाय आसानी से बेच देती हैं। उन्होंने कहा कि चाय है तो चलेगी ही। मोना चार से पांच तरह की चाय बनाती है। चाय की कीमत दस से बीस रुपये तक है। उनकी मसाला चाय, कुल्हड़ चाय, पान चाय ग्राहक खूब पसंद करते हैं। इस स्टॉल पर उन्होंने 'आत्मनिर्भर चायवाली ' लिख रखा है। उन्होंने अपनी दुकान के ऊपर लिखा है, 'जिसे लत लग जाए, मंजिल की सूखा खाना भी उसे खाना पड़ता है, मंजिल खुद चलकर नहीं आती, मंजिल तक हमें खुद जाना पड़ता है' लिखकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित भी कर रही हैं।

अगली खबर