Ajab Gajab Facts: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिल जाती है, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, कई बार चीजें दिल को सुकून देने वाली होती है, तो कई बार हैरान करने वाली होती है। इसी कड़ी में एक क्यूट बच्ची की तस्वीर वायरल हो रही है, लेकिन जब उसकी सच्चाई सामने आई तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
मुस्कुराना, स्माइल करना अच्छी बात है। लेकिन, क्या कोई हमेशा मुस्कुरता सकता है? बिल्कुल नहीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एक बच्ची हमेशा मुस्कुराती रहती है। जब से पैदा हुई तक से उसने मुस्कुराना शुरू कर दिया। आलम ये है कि हर वक्त वो मुस्कुराते ही रहती है। सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर काफी वायरल हुई, लेकिन जब उसकी सच्चाई सामने आई तो सब चौंक गए। क्योंकि, वो एक रेयर बीमारी से जूझ रही है। तस्वीर में दिख रही बच्ची का नाम समर मुचा है। दिसंबर, 2021 में बच्ची का जन्म हुआ था। उसके पेरेंट्स उसकी तस्वीर पर शेयर करने लगे। लोगों ने बच्ची की काफी तारीफ की, लेकिन जब उसकी सच्चाई सामने आई तो सब उदास हो गए। क्योंकि, उसका जन्म रेयर परमानेंट स्माइल कंडीशन के साथ हुआ था।
ये भी पढ़ें - हायो रब्बा! शादी में नहीं पहुंचा फोटोग्राफर तो दुल्हन ने शादी से किया इनकार, फिर जो हुआ...
रेयर बीमारी से जूझ रही है बच्ची
आयला आज के समय टिकटॉक स्टार बन चुकी है। उसके माता-पिता लोगों को भी जागरूक करने लगे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 21 साल के क्रिस्टीना वर्चर और 20 के ब्लेज मुचा अपनी संतान के जन्म को लेकर काफी खुश थे। लेकिन, डॉक्टर्स ने बताया कि आयला का मुंह नॉर्मल नहीं है। बच्ची को बाइलैट्रल मैक्रोस्टोमिया हो गया था। इस बीमारी में बच्चे का मुंह पूरी तरह से विकसित नहीं होता है। आयला के पेरेंट्स ने कहा कि हमें इस चीज की उम्मीद नहीं थी, जब सच्चाई सामने आई तो हम हैरान रह गए।