नई दिल्ली : करुणा भाव इंसानियत का सबसे अच्छा गुण माना जाता है और इसकी पुष्टि एक बार फिर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे उस वीडियो से होती है, जिसमें खुद भीख मांग कर गुजारा करने वाला एक बुजुर्ग अपनी प्लेट से आवारा कुत्तों को खाना खिलाते नजर आ रहे हैं। इंटरनेट पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग जमकर बुजुर्ग शख्स की तारीफ कर रहे हैं।
यह वीडियो भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। करीब 17 सेकंड के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि वह बुजुर्ग न केवल अपनी प्लेट से कुत्तों को भोजन देते हैं, बल्कि वह तब तक वहीं बैठे रहते हैं, जब तक कि कुत्ते भोजन कर नहीं लेते। वह उन्हें दुलारते भी नजर आ रहे हैं।
सुशांत नंदा ने अपने इस ट्वीट के कैप्शन में जो कुछ भी लिखा है, वह भी बेहद मार्मिक है। उन्होंने लिखा है, 'धन से गरीब, पर दिल से सबसे अमीर।' उनका यह ट्वीट इंटरनेट पर छा गया है और लोग जमकर बुजुर्ग शख्स और उनके भीतर भरे करुणा भाव की तारीफ कर रहे हैं।
एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है कि आज के तथाकथित आधुनिक समाज के लिए यह स्पष्ट संदेश है। वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा कि इस व्यक्ति में करुणा कूट-कूटकर भरा हुआ है। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, 'जो अपने हिस्से से दूसरे को खिलाता है, वास्तव में वही पूरा खाता है।'