Hybrid Flying Car:भारत में जल्‍द शुरू हो सकती है 'उड़ने वाली कार',सिंधिया ने दी अहम जानकारी

First Hybrid Flying Car: ज्योतिरादित्य सिंधिया  ने कहा कि VINATA AeroMobility की युवा टीम द्वारा जल्द ही बनने वाली एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार के कॉन्सेप्ट मॉडल से परिचित होने की खुशी है।

flying car
जल्‍द पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार शुरू हो सकती है   |  तस्वीर साभार: Twitter

जल्‍द पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार शुरू हो सकती है इस बारे में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को अहम जानकारी दी, सिंधिया ने कहा कि इसके शुरू होने के बाद, उड़ने वाली कारों का उपयोग लोगों और कार्गो के परिवहन के साथ-साथ चिकित्सा आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के लिए किया जाएगा।

गौर हो कि अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने फरवरी में एक ऐसे कार को मंजूरी दी, जो आसमान में 10 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकती है।

इस कार को बनाने वाली कंपनी का नाम है टेराफुगिया ट्रांसजिशन जिसका दावा है कि कार जमीन पर भी चल सकती है और हवा में भी उड़ सकती है। कंपनी कई तरह की फ्लाइंग कार तैयार करने की कोशिशों में जुटी है, इस कार के उत्पादन और सामान्य इस्तेमाल की अनुमति साल 2022 में मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

अगली खबर