कोरोना: घातक बीमारी के देशी इलाज का दावा, गाय का गोबर और गौमूत्र बेच रहा 500 रुपये किलो, हुआ गिरफ्तार

कोरोना वायरस के कहर से दुनिया के तमाम मुल्क जूझ रहे हैं ऐसे में भारत भी उससे अछूता नहीं है वहीं भारत नें इस घातक बीमारी से निपटने के देशी इलाज के दावे भी किए जा रहे हैं।

भारत में कोरोना के कहर के बीच देशी तरीकों से इलाज कराने के दावा करने वाले भी सामने आ रहे हैं
भारत में कोरोना के कहर के बीच देशी तरीकों से इलाज कराने के दावा करने वाले भी सामने आ रहे हैं 

कोलकाता: कोरोनावायरस  (Coronavirus)से निपटने के लिए जहां सरकार कमर कसे है और तमाम एजेंसियां दिन रात काम में जुटी हैं ऐसे में देशी तरीकों से इलाज कराने के दावा करने वाले भी सामने आ रहे हैं।  घातक कोरोनावायरस से सुरक्षित रहने के लिए 500 रुपये लीटर का भारतीय गाय का ( Cow urine) मूत्र पीएं और 500 रुपये किलो का गोबर (Cow dung) लें, यह कहना है पश्चिम बंगाल की राजधानी से 20 किलोमीटर दूर दनकनी में सड़क किनारे दुकान लगाकर गौमूत्र और गोबर बेच रहे दूधवाले का।

दिल्ली और कोलकाता को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर माबुद अली टेबल पर गोबर के पैकेट और जार में गौमूत्र रखकर बेच रहे हैं। अली का कहना है कि उन्हें यह विचार दिल्ली में हिन्दू महासभा द्वारा आयोजित गौमूत्र पार्टी से मिला है।अपनी टेबल पर उन्होंने एक पोस्टर चिपकाया है, जिसपर लिखा है, गौमूत्र पीएं और कोरोनावायरस से बचें।

अली ने कहा, मेरे पास दो गायें हैं, एक भारतीय और दूसरी जर्सी गाय। मैं अपना जीवनयापन दूध बेचकर करता हूं। जब मैंने टीवी पर गौमूत्र पार्टी देखी तो मुझे लगा कि मैं भी गौमूत्र और गोबर बेचकर पैसे कमा सकता हूं। अब मैं गाय के हर हिस्से का उपयोग अपने बिजनेस में कर सकता हूं।

हालांकि माबुद अली को पुलिस ने झूठे दावे करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार किए जाने पर, उसने दावा किया कि उसे जांच के तहत रखा जा रहा है क्योंकि वह मुस्लिम है। उस आदमी ने आगे कहा कि उसके द्वारा इस्तेमाल किया गया पानी गोमूत्र नहीं था, इसके बजाय, यह 'बैटसा' पानी था, जिसका उपयोग भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता है।

बीजेपी विधायक की दलील,कहा -जानलेवा संक्रमण का इलाज गोमूत्र व गोबर से हो सकता है
असम की एक बीजेपी विधायक ने अजीबोगरीब दलील देते हुए कहा था कि इस जानलेवा संक्रमण का इलाज गोमूत्र व गोबर से किया जा सकता है। बीजेपी विधायक सुमन हरिप्रिया का यह चौंकाने वाला बयान ऐसे समय में आया था।

जबकि चीन में जनवरी से ही तबाही मचा रहे कोरोना वायरस के निदान के लिए अब तक कोई सटीक इलाज नहीं ढूंढा जा सका है और इसके लिए वैज्ञानिक लगातार नए शोध कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी विधायक ने गोमूत्र और गोबर के कोरोना वायरस के उपचार में मददगार होने की बात कहकर लोगों को चौंका दिया है।

क्‍या कहा था बीजेपी विधायक सुमन हरिप्रिया ने?
बीजेपी विधायक ने असम विधानसभा में ये बातें कहीं थीं, इतना ही नहीं, उन्‍होंने गोमूत्र व गोबर को कैंसर जैसे असाध्‍य रोगों के इलाज में भी कारगर बताया।

वह राज्‍य विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मवेशियों की बांग्लादेश तस्करी पर चर्चा कर रही थीं, जब उन्होंने कहा, 'सभी को पता है कि गाय का गोबर कितना फायदेमंद है। गोमूत्र का छिड़काव जहां किसी भी स्‍थान को शुद्ध करने के लिए भी किया जाता है, वहीं मेरा मानना है कि गोमूत्र और गोबर का इस्‍तेमाल कोरोना वायरस के इलाज में भी किया जा सकता है।'

कोरोना वायरस को दूर भगाने के लिए हुई 'गोमूत्र पार्टी'
वहीं देश में कोरोना वायरस के खौफ के बीच हाल ही में दिल्ली में कुल्‍हड़ में लोगों को एक 'चमत्‍कारिक पेय' दिया गया, जिसे उन्‍होंने थोड़ा नाक-भौं सिकोड़ने के बाद इस विश्‍वसास के साथ पी लिया कि यह उन्‍हें कोरोना वायरस के घातक संक्रमण से बचाएगा। लोगों ने थोड़ा नाक-भौं भी इसलिए स‍िकोड़ा, क्‍योंकि यह कोई मान्‍यता प्राप्‍त दवा या हर्बल चीज नहीं थी, बल्कि यह गोमूत्र था। इस 'गोमूत्र पार्टी' में कई लोग शामिल हुए, जिन्‍होंने पूरे श्रद्धाभाव के साथ इस पेय पदार्थ का सेवन किया।

'गोमूत्र पार्टी' का आयोजन खुद को अखिल भारत हिन्‍दू महासभा का अध्‍यक्ष बताने वाले 'स्‍वामी' चक्रपाणी की ओर शनिवार को इसके परिसर में किया गया था, जिन्‍होंने दुनिया के नेताओं को भी गोमूत्र का सेवन करने की सलाह दी।

इतना ही नहीं, उन्‍होंने कोरोना वायरस को उन लोगों को दंडित करने के लिए 'अवतार' बताया, जो नॉनवेज खाते हैं। नॉनवेज खाने वलों की आरे से माफी मांगते हुए उन्‍होंने यह वादा भी कर दिया कि भारतीय कभी मांसाहार नहीं लेंगे।

अगली खबर