हनोई : सच्चा हीरो आखिर कौन होता है? सोशल मीडिया पर लोग उस शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, जिसने एक बहुमंजिला इमारत की 12वीं मंजिल से गिर रही 2 साल की मासूम को नीचे से लपककर उसकी जान बचा ली। इंटरनेट यूसर्ज इस शख्स को हीरो बताकर उसकी तारीफें करते नहीं थक रहे। यह शख्स एक डिलिवरी बॉय है, जो वहां सामान लेकर ट्रक के आने का इंतजार कर रहा था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो वियतनाम की राजधानी हनोई का है, जहां गुयेन गॉक मैहम नाम का शख्स पैकेज की डिलीवरी के सिलसिले में गया हुआ था। वह ट्रक का इंतजार कर रहा था, जब उसने बहुमंजिला इमारत की 12वीं मंजिल से 2 साल की मासूम को लटकता देखा। कुछ ही क्षणों में लड़की का हाथ छूट गया और वह नीचे की तरफ गिरने लगी, लेकिन वहां मौजूद गुयेन ने फुर्ती दिखाते हुए बच्ची को लपक लिया।
'डेली मेल' की रिपोर्ट के अनुसार गुयेन वहां पैकेज की डिलीवरी के लिए गए थे और अपने ट्रक के आने का इंतजार कर रहे थे, जब उन्होंने अचानक मदद को लेकर चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी। उसने इधर-उधर सिर घुमाकर देखी तो उन्हें बच्ची बालकनी से लटकती नजर आई। बच्ची करीब 164 फीट की ऊंचाई से गिरी थी, लेकिन मासूम के गिरते ही गुयेन ने तुरंत उसे लपककर गोद में ले लिया और इस तरह उसकी जान बचाई।