पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर ने अकेले लगाई वैक्सीन तो बीवी ने लगा दी क्लास, देखिए वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर के के अग्रवाल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पत्नी का गुस्सा शांत कराने की कोशिश करते हैं।

Doctor K K Aggarwal Got Vaccinated Without Wife Their Conversation Gone Viral on Social Media
डॉक्टर साहब ने अकेले लगाई वैक्सीन, तो भड़क गई बीवी [VIDEO] 
मुख्य बातें
  • डॉक्‍टर अग्रवाल ने अकेले लगवा ली कोरोना वैक्‍सीन तो बीवी ने कर दिया बुरा हाल!
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बातचीत का वीडियो
  • डॉक्टर अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा- हंसी सबसे बेहतर दवाई

नई दिल्ली: देश के जाने-माने डॉक्टर और पद्मश्री से सम्मानित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केके अग्रवाल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डॉक्टर साहब की पत्नी फोन पर उनकी क्लास रही है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह तरह से इस पर प्रतिक्रिया दे रहे है ट्वीटर पर अभी तक इस वीडियो को सात लाख से ज्यादा  लोग देख चुके हैं जबकि 8 हजार के करीब टरिट्वीट कर चुके हैं।

क्या है वीडियो में
इस वायरल वीडियो में डॉक्टर अग्रवाल अपनी पत्नी से बात कर रहे हैं जिसमें पत्नी अकेले वैक्सीन लेने को लेकर उनसे खफा दिख रही है। उनकी पत्नी कहती हैं- 'क्या तुम वैक्सीन लगाने गए थे?' इस पर डॉक्टर अग्रवाल कहते हैं, 'मैं पता करने गया था, उन्होंने कहा खाली है लगा लो तो मैंने लगा ली।' इस पर उनकी पत्नी भड़क उठती हैं, कहती हैं- 'बहुत ही अजीब हो तुम, मुझे साथ नहीं ले जा सकते थे?'

इस पर डॉक्टर अग्रवाल कहते हैं- 'मंडे मॉर्निंग.. इसके बाद उनकी पत्‍नी कहती हैं कि आप मुझे अपने साथ क्‍यों नहीं ले गए। मुझसे झूठ मत बोलिये।' डॉ. अग्रवाल ने आखिर में कहा, 'मैं टीवी पर लाइव हूं.' इस पर उनकी पत्‍नी ने कहा, 'मैं अभी लाइव आकर तुम्‍हारी ऐसी की तैसी करती हूं।'

डॉक्टर अग्रवाल ने दी प्रतिक्रिया

59 सेकेंड का यह वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि सोशल मीडिया पर इसके मीम्स बनने लगे। यह बात डॉ. अग्रवाल तक भी पहुंची तो उन्होंने ऐसा ट्वीट किया जिसकी सराहना हो रही है। डॉक्टर अग्रवाल ने कहा, 'मेरा जो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, मुझे खुशी है कि उससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ सकी है। इस मुश्किल घड़ी में हंसी ही सबसे बेहतर दवाई है. आपको मेरी वजह से जो खुसी हुई है वो कुछ नहीं बसे पत्नी की मेरे स्वास्थ्य के प्रति चिंता है। आपसे आग्रह है कि जब भी मौका मिले वैक्सीन जरूर लगवाएं।'

अगली खबर