नई दिल्ली : इन दिनों जब रिश्तों की अहमियत कम होती दिख रही है और रिश्ते टूट रहे हैं, एक बुजुर्ग दंपति का वीडियो सीख देने वाला है, जो 60 साल के वैवाहिक जीवन के बावजूद एक-दूसरे के लिए उतना ही प्यार व सम्मान रखते हैं, जो आम तौर पर नवविवाहित दंपतियों में देखा जाता है। यह वीडियो फ्लोरिडा के एक केंद्र का है, जहां दंपति मार्च से पहले तो साथ में रह रहे थे, लेकिन कोरोना के बाद उनकी जिंदगी बदल गई।
इस साल मार्च में सर्जनी के बाद से ही जोसेफ यहां रोजकास्टल फैसिलिटी सेंटर में थे, जब उनकी देखभाल व मदद के लिए पत्नी ईव भी वहां लिविंग सेंटर व रिटायरमेंट होम में रहने आ गईं। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद पाबंदियां लगा दी गईं और वे एक-दूसरे से मिल नहीं पाए। जब तक कि जोसेफ पूरी तरह ठीक नहीं हो गए, वह ईव से मिलने की स्थिति में थे और इस तरह वे 215 दिन एक-दूसरे से दूर रहे।
इस दौरान उन्होंने बस फोन कॉल पर बातचीत की और बस विंडो के जरिये दूर से एक-दूसरे को देखा। लेकिन फिर ऐसा भी वक्त आया, जब 7 महीनों के लंबे इंतजार के बाद दोनों एक-दूसरे से मिले। इसका जो वीडियो सामने आया है, वह भावुक कर देने वाला है। वीडियो में एक सहायक को जोसेफ के व्हील चेयर को ईव के रूम की तरफ ले जाता देखा जा सकता है, जहां वह कागज पर कुछ लिखती दिखाई दे रही हैं।
ईव को जैसे ही एहसास होता है कि उनके पति उनके पास पहुंच चुके हैं, वह अपने आप में ही खुशी मिश्रित हैरानी के साथ फुसफुसाती हैं, 'ओल माय गॉड।' और फिर दोनों एक-दूसरे के गले लग जाते हैं। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू साफ देखा जा सकता है।