UP: वन विभाग के एक दारोगा ने भरी सभा में वर्दी पहनकर नौकरी से इस्तीफा देने का किया ऐलान

Forest Inspector Ajit Bhadana resignation: बुलंदशहर में तैनात वन विभाग के दरोगा अजीत भड़ाना ने हस्तिनापुर से सपा प्रत्याशी की सभा में इस्तीफा दे दिया है।

Forest Department Inspector Ajit Bhadana
वन विभाग में बतौर दरोगा कार्यरत अजीत भड़ाना  

नई दिल्ली:  पांच  राज्यों के लिए जारी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच एक खबर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आई है जहां एक दरोगा जो वन विभाग में तैनात था उसने भरी सभा में अपने इस्तीफे का ऐलान कर सनसनी मचा दी, उसका कहना है उनका उत्पीड़न किया जा रहा है उन्होंने अपने इस्तीफे का विभागीय अधिकारियों को भेज दिया है।

वन विभाग में बतौर दरोगा कार्यरत अजीत भड़ाना (Forest Department Inspector Ajit Bhadana) ने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाते हुए भरी सभा में ही अपने इस्तीफे का एलान कर दिया उस वक्त दरोगा जी वर्दी में थे।

वन दरोगा मेरठ के मवाना स्थित करीमनगर गांव में सपा और रालोद प्रत्याशी की चुनावी चौपाल में वर्दी पहन कर पहुंचे और माइक थामकर अपने इस्तीफे की घोषणा की है।

18 एकड़ जमीन के मालिक हैं अखिलेश यादव, रखते हैं इतना नगद, ऐसा है सपा प्रमुख का चुनावी हलफनामा

वहीं वन दरोगा अजीत भड़ाना ने बुलंदशहर की डीएफओ को ऑनलाइन इस्तीफा भेज दिया है, इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है वो वन विभाग में पिछले कई सालों से नौकरी कर रहे थे।


 

अगली खबर