छात्रा ने आंसर शीट में लिखा- ताने से अच्छी मौत है, फेल हुई तो मर जाऊंगी

वायरल
आदित्य साहू
Updated Jun 30, 2022 | 11:19 IST

Funny Answer Sheet: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छात्रा की बड़ी ही मजेदार आंसर सीट वायरल हो रही है, जो अपने पास होने के लिए अपनी मैम के ऊपर इमोशनल ड्रामे करती दिखाई दे रही है।

exam
मजेदार आंसर सीट  |  तस्वीर साभार: People
मुख्य बातें
  • छात्रा को नहीं आता था सवाल का जवाब
  • आंसर में लिख दी मजेदार चीजें
  • मैम से की पास करने की अपील

Funny Answer Sheet: सोशल मीडिया पर आपने कई छात्रों की आंसर सीट देखी होगी, जो कुछ अजीबोगरीब चीजें लिख देते हैं। इसके बाद टीचर इन आंसर सीट को सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छात्रा की बड़ी ही मजेदार आंसर सीट वायरल हो रही है, जो अपने पास होने के लिए अपनी मैम के ऊपर इमोशनल ड्रामे करती दिखाई दे रही है।

दरअसल, इस कमजोर छात्रा को परीक्षा में पूछे गए सवालों के उत्तर नहीं आ रहे थे। इसके बाद छात्रा ने अपनी आंसर सीट में मैम से अपील करते हुए बहुत सारे इमोशनल ड्रामे लिख डाले। आप आंसर सीट में देख सकते हैं कि छात्रा ने मैम से खुद को पास करने की रिक्वेस्ट भी की। कॉपी चेक करने वाली मैम को छात्रा ने लिखा, 'भगवान आपको दुनिया की सारी खुशी दे, प्लीज हेल्प मी।'

वायरल हो रही आंसर सीट कानपुर के जाजमऊ स्थित किसी बालिका इंटर कॉलेज की है। छात्रा ने अपनी आंसर सीट पर लिखा, 'भगवान आपको दुनिया की सारी खुशी दे। प्लीज हेल्प मी। गॉड आपको और ऊंची पोस्ट पर रखे, ये मेरी दिल से दुआ है। प्लीज मुझे बचा लीजिएगा, अगर मैं फेल हो गई तो मैं मर जाऊंगी। मुझे ताने से अच्छा मौत पसंद है। प्लीज हेल्प मी। मैम मुझे पास कर दो मेरी मां के लिए, क्योंकि मेरी मां को सदमा लग जाएगा।'

इसके आगे छात्रा ने आंसर सीट में लिखा, 'मेरी मां को थायरॉयड है, सुगर है। आपकी भी मम्मी होंगी, आपके भाई होंगे लेकिन आप मेरे घर आकर देख सकते हैं। मेरा भाई नहीं जो मेरी मां-बाप की हेल्प कर सके। अगर मेरे अच्छे मार्क्स आ गए, हर सब्जेक्ट में 40.. तो मुझे अच्छी जगह मिल जाएगी नौकरी करने के लिए। प्लीज मैम आप इसको पढ़ने के बाद जो फैसला करेंगी वो मंजूर होगा। सारा काम अब आपके जिम्मे है। मुझे बहुत टेंशन हो रही है मैम। बचा लीजिएगा प्लीज। गॉड आपको हमेशा अच्छा रखे।' सबसे अंत में छात्रा ने लिखा, 'मैम या तो मुझे पास कर दीजिएगा या फिर मेरे लिए गॉड से दुआ करिए कि मैं मर जाऊं।' 

अगली खबर