'Ambani' का मतलब क्या होता है, Google ट्रांसलेटर ने किया बेहद फनी अनुवाद

सोशल मीडिया पर गूगल ट्रांसलेटर के द्वारा अंबानी शब्द का अनुवाद बेहद वायरल हो रहा है। जानिए क्या है पूरा मामला-

ambani google translator
मुकेश अंबानी 

नई दिल्ली : अंबानी परिवार की गिनती भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में की जाती है। अंबानी परिवार के मुखिया मुकेश अंबानी ही नहीं बल्कि उनकी पूरी फैमिली उनकी पत्नी यहां तक कि उनके बच्चे भी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उनके बेटे अनंत अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी को फोर्ब्स मैगजीन की तरफ से 40 सबसे प्रभावी लोगों की सूची में शामिल किया गया है।

अंबानी शब्द से जुड़ा एक बेहद अजीबोगरीब वाक्या सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल गूगल ट्रांसलेशन पर जब रोमानियन भाषा से 'Ambani' शब्द को ट्रांसलेट किया गया तो इसका अनुवाद निकल कर आया- 'I have money' ये वाकई में बेहद हास्यास्पद है। रोमानियन में Am का अर्थ होता है I have जबकि bani का मतलब होता है money 

ऐसे में इसका पूरा अर्थ निकल कर आता है अंबानी मतलब मेरे पास पैसे हैं, जो कि काफी हास्यास्पद लगता है। सोशल मीडिया पर गूगल ट्रांसलेशन की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 51.2 अरब डॉलर है।

अगली खबर