एक मई को मजदूर दिवस के रूप में जाना जाता है। इसकी शुरुआत 1886 से हुई है, जब अमेरीका के मजदूर यूनियनों ने एक साथ हड़ताल शुरू की। इनकी मांग काम का समय 8 घंटे से ज्यादा न रखे जाने की थी। काम के घंटे तय करने की मांग को लेकर 1977 में आंदोलन शुरू किया गया था। भारत समेत लगभग 80 मुल्कों में यह दिवस 1 मई को मनाया जाता है। भारत में श्रम दिवस मई दिवस के रूप में जाना जाता है।
इसे पहली बार 1 मई, 1923 को चेन्नई (जिसे मद्रास के नाम से जाना जाता था) में मनाया गया। इसकी शुरुआत हिंदुस्तान के श्रम किसान पार्टी ने की थी। इसके नेता कॉमरेड सिंगरावेलू चेट्यार थे। मद्रास हाई कोर्ट सामने एक बड़ा प्रदर्शन किया और यह सहमति बनाई कि इस दिवस को भारत में भी कामगार दिवस के तौर पर मनाया जाए और इस दिन छुट्टी का ऐलान किया जाए। तब से लेकर हर साल भारत में 1 मई को मजदूर दिवस मनाया जाने लगा।
मजदूर जो अपनी जिंदगी दूसरों के ख्वाब पूरा करने में बिता देते हैं और खुद एक गुमनाम जीवन जीते हैं। आज ऐसे ही कुछ शायरियां और खूबसूरत कोट्स इन मजदूरों के नाम-
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी एक बार कहा था-
''The best way to find yourself is to lose yourself in the service of others''
मजदूर दिवस कोट्स (हिंदी में)
पड़ोस के भूखे को भी अपने हिस्से की रोटी खिला देता है
वो मजदूर ही होता है जो नेकी कर भुला देता है
महलों में रहने वालों को नींद तक नहीं आती
थका-हारा मजदूर चैन से फुटपाथ पर सो जाता है
अगर इस जहां में मजदूर का न नामों निशां होता
पिर ना होता ताजमहल और ना ही शाहजहां होता
कोई खेत में है कोई दफ्तर में
कोई नौकर है कोई अफसर में
मजदूर हैं सब मजदूर यहां
कोई हर दिन है कोई असवर में
मजदूरों के बिना घर की
सिर्फ नींव रखी जा सकती है
घर नहीं बनाया जा सकता है
उनके कर्ज को कोई उतार सके
इतनी किसी की औकात नहीं होती
मजदूर मजदूर होते हैं, इन्सान होते हैं
उनकी कोई जात नहीं होती
Labour Day Quotes in English
hoose a job you love, and you will never have to work a day in your life. - Confucius
A man is not paid for having a head and hands, but for using them. - Elbert Hubbard
Before the reward there must be labor. You plant before you harvest. You sow in tears before you reap joy. - Ralph Ransom
Labor Day is devoted to no man, living or dead, to no sect, race or nation. -Samuel Gompers