Corona से डर कैसा, घर पर ही बनाएं ये मॉस्क, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया ऐसा 'जुगाड़' वाला Viral Video 

कोरोना वायरस के खौफ से निपटने के लिए जहां सरकार कोशिशों में जुटी है वहीं लोग भी इससे बचने के लिए तमाम तरीके अपना रहे हैं।

कोरोना के खतरे से निपटने के लिए सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं
कोरोना के खतरे से निपटने के लिए सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं 

नई दिल्ली: कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है और चीन से निकली ये घातक बीमारी अब तमाम मुल्कों में अपने पैर पसार रही है वहीं भारत की बात करें तो यहां भी सरकार इसको लेकर खासी सावधानी बरत रही है और तमाम सुरक्षा के इंतजाम अपनाए जा रहे हैं। बताया गया है कि कई लैब्स में कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा रहे हैं। 

वहीं विदेश से आए लोगों की निगरानी की जा रही है। कोरोना के खतरे से निपटने के लिए सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं ये भी कहा जा रहा है कि किसी को भी अफवाहों में आने की जरूरत नहीं है, फिलहाल पूरे देश से कोरोना के 73 पुष्ट मामले सामने आए हैं।

इन तैयारियों के बीच उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है, उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, अब और मास्क की कमी नहीं होगी? और मुझे लगता है कि भारतीय जुगाड़ में माहिर हैं। 

इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरीके से घर पर ही आसानी से मॉस्क बनाया जा सकता है, ये वीडियो खासा वायरल हो रहा है।

वहीं कोरोना की दहशत ऐसी है कि कई देशों में सैनेटाइजर, मास्क और टॉयलेट पेपर की किल्लत हो चुकी है।

टॉयलेट पेपर को लेकर हुए झगड़े के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

अगली खबर