बेंगलुरु: Woman ate idli in karnataka एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने 1 मिनट के अंदर 6 इडली (Idli) खाकर इडली खाने की प्रतियोगिता (Idli eating competition) में पहला स्थान हासिल किया है। मंगलवार को मैसूर दशहरा (Mysuru Dasara) के अवसर पर इडली खाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
यह प्रतियोगिता विशेष रूप से मैसूर दशहरा में महिलाओं के लिए आयोजित की गई थी जिसमें उन्हें एक मिनट के अंदर अधिक से अधिक इडली खानी थी। बता दें कि महिला का नाम सरोजम्मा (Sarojamma) है और वह हुलहल्ली (Hullahalli) की रहने वाली है।
गौरतलब है कि मैसूर दशहरा 10 दिनों तक मनाया जाता है। यह नवरात्रि त्योहार के साथ शुरू होता है और विजयदशमी (Vijayadashami) के दिन समाप्त होता है, इस दिन को देश भर में बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है। यहां देखिए पूरा वीडियो-
त्योहार के दौरान, शहर का सौंदर्यीकरण किया जाता है। प्रसिद्ध मैसूर पैलेस (Mysore Palace) 1 लाख प्रकाश बल्बों के साथ जलाया जाता है। लाइट जलने के बाद दृश्य बहुत ही खूबसूरत होता है। बता दें कि इडली दक्षिण भारत का बहुत ही प्रसिद्ध व्यंजन है।