पटरी से उतरी मेट्रो ट्रेन, व्हेल की पूंछ ने बड़ा हादसा होने से बचाया, देखें वायरल वीडियो 

मेट्रो ट्रेन पटरी से उतर गई। लेकिन चमत्कारिक तरीके से 30 फिट दूर व्हेल की पूंछ ने ट्रेन को नीचे गिरने से बचा लिया।

Metro train derailed, whale tail saved from major accident, watch viral video
मेट्रो ट्रेन हादसा  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • मेट्रो ट्रेन पटरी के आखिरी पिलर से आगे निगल गई
  • ट्रेन नीचे गिरने के बजाय पूरी तरह हवा में ही सुरक्षित रह गया
  • व्हेल की पूंछ ने नीचे गिरने से बचा लिया

नई दिल्ली : एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक मेट्रो ट्रेन पटरी के आखिरी पिलर से आगे निगल गई। लेकिन ट्रेन का डिब्बा नीचे गिरने के बजाय पूरी तरह हवा में ही सुरक्षित रह गया। इस चमत्कार से सभी अचंभित है। ऐसा इसलिए हुआ पिलर से आगे 30 फिट की दूरी पर व्हेल की पूंछ की एक विशाल प्रतिमा बनी हुई है। जो मेट्रो के पिलर के बराबर है। ज्योंहि ट्रेन का डिब्बा आगे निकला व्हेल की पूंछ वाली प्रतिमा पर जाकर अटक गया और बड़ा हादसा टल गया। 

गौर हो कि नीदरलैंड्स के रोटेरडैम शहर में मेट्रो को आखिरी स्टॉप पर रूकना था लेकिन मेट्रो ट्रेन रूकने के बजाय आगे निकल गई। लेकिन वहां बनी ह्वेल की पूंछ ने ट्रेन को नीचे गिरने बचा लिया।

फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार हादसा स्थल पर मौजूद पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि ट्रेन में कोई यात्री नहीं था। पुलिस जांच कर रही है। आखिर ट्रेन रूकने के स्थान से आगे कैसे निकल गई।
 

अगली खबर