पिज्जा खाने वाले इस तस्वीर को देखकर घिना जाएंगे, आटे की ट्रे पर रखा था पोछा और लटक रहा था टॉयलेट ब्रश

वायरल
आदित्य साहू
Updated Aug 15, 2022 | 12:51 IST

Pizza Photo: आपने कई सारे रेस्टोरेंट्स में खाने को लेकर लापरवाही की खबरें सुनी होंगी। इसी क्रम में यह तस्वीर देखकर आप पिज्जा खाना बंद कर सकते हैं। इस फोटो को देखकर कई लोगों का गुस्सा भी बढ़ गया है।

pizza
पिज्जा  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • यूजर ने शेयर की बेंगलुरू के डोमिनोज आउटलेट की फोटो
  • पिज्जा के आटे की ट्रे के ऊपर रखा दिखाई दिया पोछा
  • आटे की ट्रे के ऊपर लटक रहा था टॉयलेट का ब्रश

Pizza Photo: पिज्जा लोगों को बहुत पसंद होता है। अक्सर छोटी-मोटी पार्टी में लोग पिज्जा मंगा लेते हैं। हालांकि, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है। जिसे देखकर आपको पिज्जा से घिन आ सकती है। आपने कई सारे रेस्टोरेंट्स में खाने को लेकर लापरवाही की खबरें सुनी होंगी। इसी क्रम में यह तस्वीर सामने आई है। हो सकता है इस तस्वीर को देखकर आप पिज्जा खाना बंद कर दें। इस फोटो को देखकर कई लोगों का गुस्सा भी बढ़ गया है।

तस्वीर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि ऐसी लापरवाही बिल्कुल भी माफ नहीं की जानी चाहिए। दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने बेंगलुरू स्थित डोमिनोज आउटलेट की तस्वीर अपने अकाउंट से शेयर की है। इसमें देखा जा सकता है कि पिज्जा के आटे की ट्रे के ऊपर सफाई करने वाला पोछा रखा हुआ है। इसे देखकर लोगों का पारा सातवें आसमान में पहुंच गया। आप देख सकते हैं कि टॉयलेट ब्रश भी पिज्जा के आटे के ऊपर ही लटका हुआ नजर आ रहा है। देखें- 

वायरल हो रही फोटो

सोशल मीडिया पर फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है। फोटो देखकर लोग गुस्से में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ज्यादातर लोग डोमिनोज से सवाल करते नजर आए। आप देख सकते हैं कि आटे की ट्रे के ऊपर एक टॉयलेट ब्रश और पोछे रखे हुए हैं। फोटो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, '@dominos_india हमें इस तरह ताजा पिज्जा सर्व करता है, बहुत घटिया।'

डोमिनोज ने कही ये बात

इस तस्वीर के सामने आने के बाद डोमिनोज का बयान भी आ गया है। डोमिनोज का कहना है कि 'वह स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करे हैं। इसके लिए विश्व स्तरीय प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है। डोमिनोज के एक स्टोर की घटना हमारे संज्ञान में आई है। हम दावा करते हैं कि यह एक अलग घटना है। संबंधित रेस्तरां के खिलाफ हमने सख्त कार्रवाई की है। निश्चिंत रहें हम अपने ग्राहकों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

अगली खबर