बटरफ्लाय पार्क में पीएम मोदी ने तितलियों को ऐसे मुक्ताकाश में छोड़ा, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग/वायरल
Updated Sep 17, 2019 | 10:49 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) अपने गृह प्रदेश पहुंचे। वहां उन्होंने बटरफ्लाय पार्क (Butterfly Park) में तितलियों को छोड़ा।

PM Modi at Butterfly Park
PM Modi at Butterfly Park  |  तस्वीर साभार: ANI

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर) जन्मदिन है। वह 69 वर्ष के हो गए हैं। अपने बर्थडे पर पीएम अपने गृह प्रदेश गुजरात (Gujarat) में हैं। इस मौके उन्होंने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) और नर्मदा नदी पर बने सरोवर बांध का दौरा किया। उन्होंने बटरफ्लाय पार्क (Butterfly Garden) में तितलियों को छोड़ा। तितलियां यहां पिंजरे में लायी गईं। पीएम मोदी ने तितलियों को उसके रहने के उपयुक्त स्थान पर आजाद किया। एक के बाद एक तितलियां पिंजरे से निकल पार्क में फैल गईं।

बटरफ्लाय पार्क के अलावा पीएम मोदी ने रिवर राफ्टिंग, जंगल सफारी पार्क, और एकता नर्सरी, खालवानी सफारी में इको-टूरिज्म स्थल पर भी पहुंचे और संभवत: उन्होंने वहां हिरण देखा। पीएम नर्मदा के तट पर बसे गरूड़ेश्वर गांव में दत्त मंदिर के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं।

दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' का अनावरण पिछले साल 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया था। नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के उच्चतम स्तर 138.68 मीटर तक पानी भर जाने के अवसर पर गुजरात सरकार नमामी नर्मदा समारोह का आयोजन की है। वर्ष 2017 में जलाशय की ऊंचाई बढ़ाई गई थी उसके बाद से यह पहली बार है जब रविवार शाम को बांध में पानी इसके उच्चतम स्तर 138.68 मीटर तक पहुंचा है।

अगली खबर