नई दिल्ली: स्वाजिलैंड का नाम उन गरीब देशों में शुमार है जहां की 60 फीसदी से भी ज्यादा आबादी गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन गुजारती है। यह एक अफ्रीकी देश है जो अपने नए नाम ईस्वातिनी से भी जाना जाता है। देश की जनता भले ही कितनी ही बदहाली में दिन गुजार रही हो लेकिन यहां के राजा मस्वति-3 को आलीशान जिंदगी जीने का शौक है।
हाल ही में शाही परिवार की ओर से 24.4 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 175 करोड़ भारतीय रुपए कीमत की बेहद लग्जरी कारें खरीदी गई हैं जिनमें रोल्स रॉयस की शानदार कारें शामिल हैं।
राजा मस्वति-3 की 15 पत्नियां हैं और इन्हीं के लिए खास तौर पर कस्टमाइज की गईं 19 कारें खरीदी गई हैं। इस घटना को हैरान करने वाला बताते हुए दक्षिण अफ्रीका की एक पत्रकार ने कारों की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं।
महिला पत्रकार ने ट्वीट करते हुए यह भी बताया कि लग्जरी कारों से लदे 4 ट्रक शाही परिवार के पास कार ला जाते हुए देखे गए। वेबसाइट news.com.au की रिपोर्ट के अनुसार बीते साल अप्रैल महीने में दर्जनों बीएमडब्ल्यू कारें शाही परिवार की ओर से ऑर्डर की गई थीं। लग्जरी कारें ही नहीं गरीब देश स्वाजिलैंड के राजा के पास कई प्राइवेट जेट भी हैं जो उनके निजी एयरपोर्ट पर उपलब्ध रहते हैं।