नई दिल्ली: महाराष्ट्र की सियासत लगातार करवटें बदल रही है। शपथ ग्रहण के महज 80 घंटे बाद ही देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने सीएम और डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवंबर को प्रो-टेम स्पीकर की अध्यक्षता में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है। यहां फडणवीस को अपना बहुमत साबित करना होगा। इस बीच राजनीतिक उठा पटक से लोगों का खूब मनोरंजन भी हो रहा है।
सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र की राजनीति से संबंधित चुटकुले और मजेदार मीम जमकर वायरल हो रहे हैं। #MaharashtraPoliticalDrama ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। यहां देखें लोग महाराष्ट्र की राजनीति पर कैसे चुटकी ले रहे हैं।
महाराष्ट्र पर बीते लंबे समय से सोशल मीडिया पर रिएक्शन का सिलसिला जारी है। देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ आने और शपथ लेने के बाद भी लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी थीं।