Jesus Christ Shoes: मिनटों में बिक गए 'ईसा मसीह जूते', लाखों रुपए थी कीमत [PHOTOS]

ट्रेंडिंग/वायरल
Updated Oct 11, 2019 | 11:22 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

जूतों में कई ऐसे फीचर्स हैं जो बाइबिल में दी गई बातों से मेल खाते हैं। बाइबिल में जिक्र मिलता है कि ईसा मसीह एक बूंद खून के साथ पानी पर चलते हैं।

Jesus Shoes
ईसा मसीह के जूते 
मुख्य बातें
  • यह सफेद नाइक एयर मैक्स 97 की एक खास जोड़ी है जिसे MSCHF, एक ब्रुकलिन-आधारित क्रिएटिव लेबल की ओर से बनाया गया है।
  • जॉर्डन की नदी का यहूदियों और मुस्लिमों में खास महत्व है। जिसका पानी इसके तलवे के हिस्से में भरा हुआ है।

सैन फ्रांसिस्को: 3000 डॉलर यानी करीब 2 लाख 13 हजार रुपए कीमत वाले जूते सीमित संख्या में ही बिक्री के लिए मुहैया कराए गए थे और कुछ ही मिनट बिक गए। वजह था इन जूतों के सोल में भरा जॉर्डन नदी का पवित्र पानी और पुजारी ने इन जूतों को आशीर्वाद भी दिया था।

 

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ईसा मसीह के जूते सफेद रंग के नाइक एयर मैक्स 97 की एक खास जोड़ी है जिसमें MSCHF एक ब्रुकलिन बेस्ड क्रिएटिव लेबल लगाया गया है। स्नीकर्स में बाइबिल वर्स मैथ्यू 14:25 जैसे दिलचस्प विनिर्देश भी हैं, जिसमें बताया गया है कि यीशु खून की एक बूंद के साथ पानी पर चले थे।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक डैनियल ग्रीनबर्ग ने फॉक्स न्यूज से बात करते हुए कहा, 'हमारे मन में एरिज़ोना आइस्ड टी और एडिडास के सहयोग का विचार आया, जहां वह एक आइस टी कंपनी से जुड़कर जूते बेच रहे थे। इसलिए हम भी संस्कृति से जुड़ा कुछ बनाना चाहते थे।'

इस तरह के करीब दो दर्जन से कुछ कम जूते बनाए गए है और आने वाले समय में ऐसे और जूते बनाने की योजना नहीं है।

जॉर्डन की जिस नदी का पानी इन जूतों में इस्तेमाल किया गया है उसका ईसाई धर्म और यहूदियों में बेहद खास महत्व है।

अगली खबर