Baba Ka Bulldozer: बीजेपी की चुनावी रैलियों में दिख रहा है, 'बाबा का बुलडोजर', सामने आया VIDEO 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच तमाम चुनावी रंग दिख रहे हैं, ऐसा ही एक नजारा योगी आदित्यनाथ की रैली में नजर आया जहां एक लड़की अपने सिर पर बुलडोजर लगाकर खड़ी नजर आई।

Bulldozer in BJP Rally
बीजेपी की चुनावी रैलियों में 'बाबा का बुलडोजर' 

Baba Ka Bulldozer video: उत्तर प्रदेश के चुनाव में बुलडोजर (Bulldozer) को खासा महत्व मिल रहा है, इसके पीछे की वजह यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का माफियाओं की जमीन पर बुलडोजर चलाना बताया जा रहा है, गौर हो कि योगी सरकार माफियाओं पर सख्त कार्रवाई कर रही है और उनकी अवैध इमारतों को नेस्तनाबूद भी कर रही है।

वहीं चुनाव में बीजेपी के लिए बुलडोजर एक नया प्रतीक बनकर उभरा है,  वहीं सपा ने बुलडोजर को बीजेपी का नया चुनाव चिन्ह करार दिया है, फिलहाल तो रैलियों में बुलडोजर का बखान जोरों शोरों से हो रहा है।

UP:मुख्‍तार अंसारी के करीबी कोयला माफिया उमेश सिंह के शापिंग मॉल पर चला 'योगी सरकार का बुलडोजर'

ऐसे ही एक वीडियो ऐसा भी है जिसमें बच्चे के सिर पर बुलडोजर दिख रहा है और पीछे से भोजपुरी गाना बज रहा है-'बाबा का बुलडोजर', देखें यह वीडियो...

बीजेपी समर्थक भी अब रैलियों में कमल के जगह बुलडोजर लेकर घूमने लगे हैं, ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

अगली खबर