यूपी CM योगी आदित्यनाथ का पालतू कुत्ता 'कालू', बना इंटरनेट सेंसेशन

ट्रेंडिंग/वायरल
Updated Nov 25, 2019 | 20:18 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

उत्तर प्रदेश के सीएम का ये कुत्ता इंटरनेट पर इन दिनों सेंसेशन बना हुआ है। ब्लैक लैब्राडोर कुत्ते का नाम कालू है जो सीएम योगी के बेहद करीब बताया जाता है।

UP CM Pet dog Kalu
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पालतू कुत्ते के साथ  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का पालतू कुत्ता बना इंटरनेट सेंसेशन
  • CM योगी के ब्लैक लैब्राडोर पालतू कुत्ते का नाम कालू है
  • अपने पालतू कुत्ते को पनीर खिलाते हुए सीएम योगी की फोटोज वायरल

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक पालतू कुत्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है। योगी आदित्यनाथ के इस पालतू कुत्ते की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगभग हर दिन वायरल होते रहते हैं। योगी आदित्यनाथ के ब्लैक लैब्राडोर कुत्ता सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी की तरह छाया हुआ रहता है।

उत्तर प्रदेश के सीएम का ये कुत्ता इंटरनेट पर इन दिनों सेंसेशन बना हुआ है। ब्लैक लैब्राडोर कुत्ते का नाम कालू है जो सीएम योगी के बेहद करीब बताया जाता है। सूत्रों के मुताबिक जब कभी भी योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर गोरखपुर आते हैं तो वैसे ही उनका ये पालतू कुत्ता दौड़ कर उनके पास आकर उनसे लिपट जाता है।

सोमवार को इसी प्रकार योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर आए तो कालू दौड़ कर उनके पास आ गया उसी समय वहां मौजूद फोटोग्राफरों ने उनकी फोटो उतार लीं। फोटो में योगी आदित्यनाथ कालू को पनीर खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। कालू को दिसंबर 2016 में गोरक्ष मंदिर से लाया गया था, इसके तीन महीने बाद ही मार्च 2017 में योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए थे।

इसके पहले सीएम योगी के पास राजा बाबू नाम का एक पालतू कुत्ता था जिसकी असमय मौत हो जाने के कारण वे बेहद दुखी हो गए थे। बताया जाता है कि ये ब्लैक लैब्राडोर कुत्ता उन्हें दिल्ली में एक मंदिर में एक श्रद्धालु ने तोहफे में दिया था। कुछ समय तक कालू को दिल्ली में ही रखा गया था लेकिन बाद में उसे गोरखपुर ले आया गया। 

लोगों का मानना है कि कालू योगी आदित्यनाथ के लिए बेहद लकी साबित हुआ। सीएम बनने के पहले योगी आदित्यनाथ ने उनकी खूब सेवा की थी। बताया जाता है कि कालू वेजीटेरियन है, वह दूध और रोटी के अलावा मंदिर में बना हुआ खाना खाता है। फिलहाल सीएम योगी के सहयोगी हिमालय गिरी उसकी देखभाल करते हैं। 

सूत्रों के मुताबिक बदलते मौसम से उसकी सुरक्षा करने के लिए कालू के लिए खास सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। 
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर गोरखपुर का दौरा करते रहते हैं और जब भी वे गोरखपुर आते हैं हर बार कालू उनसे मिलने के लिए बेताब रहता है। जब तक सीएम योगी मंदिर कॉम्प्लेक्स में रहते हैं तब तक कालू उनके साथ ही रहता है।

अगली खबर