बार्बी डॉल जैसी दिखने की चाह में हाठों की करवाई 17 सर्जरी, चेहरे की हालत हो गई ऐसी

ट्रेंडिंग/वायरल
Updated Dec 23, 2019 | 16:51 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

खूबसूरत दिखना हर किसी की चाह होती है। इसी चाहत को पूरा करने के लिए एक युवती ने अपने होठों की सर्जरी करवाई जो उसके मनमुताबिक नहीं हुई। यहां देखें 17 सर्जरी के बाद उसका चेहरा कैसा हो गया-

Andrea Ivanova
बार्बीडॉल बनने की चाहत डरावने सपने में हुई तब्दील  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • दुनिया में सबसे बड़े होठों वाली लड़की के तौर पर अपना नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाना चाहती थी
  • बार्बी डॉल जैसी दिखने की चाह रखने के कारण एक लड़की ने होठों पर करवाए 17 सर्जरी
  • होठों पर लगवाए 17 एसिड इंजेक्शन जिसके बाद चेहरे की हालत हुई बद से बदतर

नई दिल्ली : खूबसूरत दिखने की चाह हर किसी की होती है। खासतौर पर लड़कियां खूसबूरत दिखने के लिए अपने शरीर के अंगों तक में बदलाव कर डालती हैं। कॉस्मैटिक सर्जरी के जरिए हो या फिर अन्य किसी प्रकार से वे अपने चेहरे और शरीर को परफेक्ट बनाने के लिए तरह-तरह की दवाइयां और इंजेक्शन लेती हैं। ग्लैमर वर्ल्ड में ये काफी चलन में हैं, एक्ट्रेसेस और मॉडल्स खास तौर पर अपने लिप्स और ब्रेस्ट की सर्जरी करवाती हैं। 

हालांकि ये चलन विशेषतौर पर ग्लैमर वर्ल्ड में ही देखा जाता है आम जिंदगी में ऐसी चीजें शायद ही देखने को मिलती हैं। यहां हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवाने जा रहे हैं जिसने अपने होठों को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ ऐसा कर डाला कि उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा।

हम बात कर रहे हैं 22 वर्षीय एंड्रिया इवानोवा की जो बुल्गेरिया की रहने वाली है। सोफिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 22 वर्षीय एंड्रिया ने अपने होठों पर 17 एसिड इंजेक्शन लगवाए जिसके बाद उसके चेहरे की जो हालत हुई वह बेहद डरावनी थी। 

एंड्रिया ने खूबसूरत दिखने की चाह में अपने होठों का आकार चार गुना तक बढवा लिया। हालांकि आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इतनी सर्जरी करवाने के बाद भी उसकी सनक नहीं गई और वह अब अपने होठों का साइज और भी बड़ा करवाना चाहती है।  
उसकी चाहत दुनिया में सबसे बड़े होठों वाली लड़की का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाना है।

वह इसके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। एंड्रिया फिलहाल सोफिया यूनिवर्सिटी में जर्मन फिलोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं और उसे ये भी याद नहीं है कि उसने अपने चेहरे की ट्रीटमेंट में अब तक कितने पैसे खर्च कर दिए हैं। 

एंड्रिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसके ट्रीटमेंट के बाद की फोटोज भरी पड़ी हैं। उसके 15,000 से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उसका कहना है कि कई लोगों को उसके ये लुक्स पसंद और कई लोगों को पसंद नहीं है लेकिन उसे किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता है वह वही करेगी जो उसे अच्छा लगता है। 

अगली खबर