Climate Change (जलवायु परिवर्तन) Causes, Effects, Definition in Hindi: पूरी दुनिया 22 अप्रैल यानी आज अर्थ डे मना रहा है। भारत समेत करीब 195 से ज्यादा देश में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। पृथ्वी और इसके वातावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने साल 1970 में इसकी शुरुआत की थी। इस मौके पर लोग प्रकृति का संरक्षण का संकल्प लेते हैं। साथ ही जलवायु परिवर्तन को लेकर जागरूक किया जाता है। इस साल पृथ्वी दिवस की थीम 'इन्वेस्ट इन अवर प्लानेट' है। पृथ्वी दिवस के मौके पर गूगल ने भी मजेदार डूडल पेश किया है, जिसके जरिए कई संदेश दिए गए हैं और पृथ्वी पर हो रहे बदलावों को दर्शाया गया है। तो आप भी खास अंदाज में अर्थ डे सेलिब्रेट करें और इन मैसेज, कोट्स, स्लोगन, वॉलपेपर के जरिए लोगों को जागरूक करें।