दुनिया के सबसे दुर्गम और ऊंचे रणक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर के बेस कैंप को अब घरेलू पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, जिसके बाद पर्यटक अब यहां की खूबसूरत वादियों को सिर्फ तस्वीरों में नहीं, बल्कि अपनी आंखों से प्रत्यक्ष तौर पर निहार सकेंगे। सुरक्षा कारणों से विदेशी पर्यटकों को यहां पहुंचने की अनुमति नहीं दी गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच LoC से सटे सियाचिन ग्लेशियर के बेस कैंप तक घरेलू पर्यटकों को पहुंचने देने की अनुमति को चीन और पाकिस्तान के लिए भी बड़े संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।