ये हैं वॉटर मैन शंकरलाल, तपती गर्मी में साइकिल से घूम-घूमकर बुझाते हैं लोगों की प्यास, VIDEO

वायरल
Updated May 06, 2022 | 13:49 IST

Water Man Shankar lal: मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले शंकर लाल पिछले 26 साल से लोगों की प्यास बुझा रहे हैं। वो नर्मदा नदी से डेली पानी लाते हैं और साइकिल से घूम-घूमकर लोगों को पानी पिलाते हैं।

Water Man Shankar lal Video: अक्सर आपने लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि पानी पिलाना पुण्य का काम है। लेकिन, एक शख्स ऐसे हैं जो घूम-घूमकर लोगों की प्यास बुझाते हैं और उन्हें वॉटर मैन के नाम से जाना जाता है। उनका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम शंकरलाल सोनी है और मध्य प्रदेश के जबलपुर में तपती गर्मी में वो लोगों की प्यास बुझा रहे हैं। विगत 26 साल से शंकरलाल ये काम कर रहे हैं। इस दौरान वो लोगों को पानी बचाने का संदेश भी देते हैं। शंकरलाल रोजाना सुबह साइकिल से नर्मदा नदी जाते हैं और करीब 100 लीटर पानी भरकर लोगों की प्यास बुझाने के लिए निकल पड़ते हैं। एक बार पानी खत्म हो जाने पर वो दोबारा नर्मदा नदी पहुंच जाते हैं। 

अगली खबर