न्यू ईयर यानी नया साल 2020 दस्तक दे रहा है और लोग नई उमंग के साथ नए साल का स्वागत कर रहे हैं। इस नए साल के मौके पर सबके अपने- अपने प्लान हो सकते हैं। आज लोग घरों में अपने दोस्तों, परिवारवालों के साथ इस नए वर्ष का स्वागत साल 2019 के कुछ मशहूर गानों के साथ मौज मस्ती करते हुये कर सकते हैं, इसके लिए इन गानों से अपने पार्टी को करें संगीतमय।