गजब: पुल चोरी के बाद अब बिहार में पंचायत भवन को ही बेच डाला, जानें क्या चौंकाने वाला मामला?

वायरल
Updated May 11, 2022 | 13:48 IST

बिहार के मुजफ्फऱपुर में पंचायत भवन बेचने का मामला सामने आया है। इस खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। चोरी का आरोप मुखिया और पंचायत सचिव पर लगा है।

मुख्य बातें
  • बिहार से अजीबोगरीब मामला सामने आया
  • मुजफ्फरपुर में पंचायत भवन ही बेच डाला
  • मुखिया और पंचायत सचिव पर लगा चोरी करने का आरोप

बिहार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ दिन पहले पुल चोरी की अजीबोगरीब घटना सामने आई थी। वहीं, अब मुजफ्फरपुर में पंचायत भवन बेचने का मामला सामने आया है। ये बात सुनकर जरूर आप चौंक गए होंगे, लेकिन ऐसा सच में हुआ है। यहां के मुखिया और पंचायत सचिव पर सरकारी संपत्ति बेचने का आरोप लगा है।  मामला भूमि सुधार और राजस्व मंत्री रामसूरत राय के विधानसभा क्षेत्र औराई का है। पंचायत भवन के लिए जमीन दान करनेवाले विनय कुमार ने बताया की औराई पंचायत भवन को मुखिया और पंचायत सचिव की मिलीभगत से तोड़ कर बेच दिया गया है। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला?

अगली खबर