भाईचारे की मिसाल: कश्मीर में 'एतिकाफ' के बाद लौटे मुस्लिम शख्स का सिख समुदाय के बुजुर्ग ने किया सम्मानित

Today Viral Video: दक्षिण कश्मीर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। इस वीडियो में 'एतिकाफ' के बाद लौट मुस्लिम भाई का सिख समुदाय के बुजुर्ग ने सम्मानित किया।

Sikh man honouring Wasim who stepped out of mosque after Itikaf heart warming video goes viral
लोगों का दिल जीत रहा है ये वीडियो 

Today Viral Video: सोशल मीडिया पर वैसे तो कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन, कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सीधे लोगों के दिलों को छू लेते हैं और उन्हें बार-बार देखने का मन करता है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो ना केवल लोगों का दिल जीत रहा है बल्कि भाईचारे की मिसाल भी पेश कर रहा है। क्योंकि, इस वीडियो में दो समुदायों के बीच ऐसी गहरी दोस्ती दिख रही है, जिससे लोगों को बड़ी सीख मिलेगी। बताया जा रहा है कि दक्षिण कश्मीर के त्राल क्षेत्र में स्थित पडीबल में दो समुदाय सिख और मुस्लिम परिवार के लोग रहते हैं। 12 सिख परिवार और 18 मुस्लिम परिवार यहां सालों से एक मिलकर रहते हैं। हाल ही में रमजान महीने के दौरान मुस्लिम परिवार का सदस्य वसीम जब एतिकाफ के करके मस्जिद से बाहर निकला तो सिख समुदाय के 80 वर्षीय करनैल सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। जिसका वीडियो वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। किस तरह से दोनों समुदाय के लोग साथ रहते हैं और लोगों का क्या कहना है इस वीडियो में आप खुद देखें। 

अगली खबर