[VIDEO] जब कोलकाता में एक इमारत से अचानक बरसने लगे नोट

ट्रेंडिंग/वायरल
Updated Nov 20, 2019 | 22:41 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Currency Rain from Building in Kolkata: कोलकाता में एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है जहां एक इमारत की छठी मंजिल से नोटों की बारिश होते हुए नजर आई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

Suddenly Currency Notes Rain in Kolkata building
कोलकाता में इमारत से अचानक बरसने लगे नोट 
मुख्य बातें
  • निजी आयात- निर्यात फर्म में तलाशी लेने के लिए पहुंचे थे अधिकारी
  • कोलकाता में इमारत से होने लगी नोटों की बारिश
  • 2000, 100 रुपए के साथ नीचे गिरे 500 रुपए के बंद हो चुके पुराने नोट

नई दिल्ली: कोलकाता शहर में एक अजीब और हैरान कर देने वाला नजारा दिखाई दिया जब एक इमारत की छठी मंजिल से अचानक नोटों की बरसात होने लगी। मौके पर मौजूद लोग यह घटना देखकर दंग रह गए। इमारत से 2000 रुपए, 100 रुपए और बंद हो चुके पुराने 500 रुपए के नोट नीचे गिरे। बुधवार दोपहर यह घटना तब सामने आई जब सेंट्रल कोलकाता में DRI अधिकारी बेंटिंक स्ट्रीट केंटाटा छठे फ्लोर पर आयात- निर्यात व्यवसाय से जुड़ी निजी फर्म के ऑफिस में तलाशी लेने के लिए पहुंचे।

ऑफिस के पंजीकृत नाम और पते की पहचान होक मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड, रूम 601, एमके पॉइंट, 27 बेंटिंक स्ट्रीट, कोलकाता के रूप में हुई है।

अगली खबर