Aadhaar Card: ढूढ़ रहें हैं आधार सेंटर, एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी, ये है तरीका

Utility News
डिंपल अलावाधी
Updated Sep 12, 2022 | 14:50 IST

Aadhaar Card: आधार कार्ड में कुछ अपडेट कराना हो या इसके लिए एनरोलमेंट करना हो, आप घर बैठे ही आसानी से नजदीकी आधार सेवा केंद्र ढूंढ सकते हैं।

Aadhaar Card How to find nearest Aadhaar Seva Kendra Bhuvan Aadhaar Portal
Aadhaar Seva Kendra: ढूढ़ रहें हैं आधार सेंटर? एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • हर भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज है।
  • इसकी मदद से आप सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है।

Aadhaar Card: कई बार आधार कार्ड में गलतियां हो जाती हैं, जैसे गलत नाम, पता, जन्म तिथि आदि। इससे आम लोगों को परेशानी हो सकती है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से इसे अपडेट करवा सकते हैं। आप आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) में जाकर आधार के लिए एनरोलमेंट से लेकर केवाईसी और अपडेशन तक, अपने सभी काम कर सकते हैं। नागरिकों को नजदीकी केंद्र आसानी से सर्च करने की भी सुविधा मिलती है।

आप तीन तरीकों से नजदीकी आधार सेवा केंद्र सर्च कर सकते हैं:

  • आधार सेवा केंद्र द्वारा
  • पिन कोड द्वारा
  • राज्यवार आधार सेवा केंद्र

Aadhaar Card: करनी है आधार से जुड़ी कोई भी शिकायत? काम आएंगे ये 4 तरीके

नजदीकी आधार सेवा केंद्र का कैसे लगाएं पता?

  • इसके लिए सबसे पहले (Bhuvan Aadhaar portal) पर जाएं।
  • यहां दाईं ओर स्थित 'सेंटर नियरबी' विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अपना शहर टाइप करें और अपने स्थान के पास के क्षेत्र का चयन करें और खोज बटन पर क्लिक करें।
  • अपनी सेवा के आधार पर केंद्र का चयन करें और 'विवरण प्राप्त करें' पर क्लिक करें।

आधार सेवा केंद्र से करें सर्च : इस विकल्प द्वारा केंद्र की जांच करने के लिए आपको केंद्र का नाम जानना होगा।
पिन कोड से करें सर्च : यह पिन कोड को इनपुट करके आधार केंद्रों का भौगोलिक प्रतिनिधित्व प्रदान करता है।
राज्यवार आधार सेवा केंद्र : इसमें अपने क्षेत्र या राज्य में आधार सेवा केंद्रों की सूची प्राप्त करने के लिए राज्य, जिला और केंद्र के प्रकार का चयन करें।

Aadhaar Card: आपका आधार कार्ड असली है या नकली? चुटकियों में ऐसे करें पता

उल्लेखनीय है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रमुख केंद्रों में से एक, नेशनल रिमोट सेंसिंग केंद्र (NRSC) के सहयोग से 'भुवन आधार' प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था।

अगली खबर