टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही भारत में 5G नेटवर्क शुरू करने की तैयारी में हैं। अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो 5G का ऑप्शन आपके लिए बढ़िया रहेगा। साथ ही अगर आपका बजट 15 हजार रुपये तक है तो हम आपको यहां कुछ बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। हमने यहां लिस्ट में Redmi, Samsung, Poco और Realme जैसी कंपनियों के फोन्स को रखा है।
Redmi Note 10T 5G
इस फोन के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा, 90Hz डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Amazon: OnePlus के इस प्रीमियम 5G स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी छूट, जानें डील
Samsung Galaxy F23 5G
ये कंपनी का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन है। इसके 4GB + 128GB वेरिएंट को 14,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये फोन Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी और 6GB तक रैम के साथ आता है।
Poco M4 Pro 5G
ये फोन 4GB + 64GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वाले तीन वेरिएंट में आता है। इनकी फ्लिपकार्ट पर मौजूदा कीमत क्रमश: 12,999 रुपये, 14,999 रुपये और 16,999 रुपये है। ये फोन 6.6-इंच फुल HD+ डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर और 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।
केरल बना देश का पहला राज्य जिसके पास अब खुद का इंटरनेट, BPL परिवारों को मिलेगा फ्री कनेक्शन
Realme Narzo 30 5G
इस फोन के 4GB + 64GB वेरिएंट को 14,999 रुपये में और 6GB + 128GB वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये फोन 90Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी और 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ आता है।