ये बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहे हैं तगड़ा रिटर्न, फटाफट चेक कर लें ब्याज दर

Utility News
डिंपल अलावाधी
Updated May 05, 2022 | 14:35 IST

अगर आप भी एफडी में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह जान लेना चाहिए कि कौन सा बैंक कितना रिटर्न दे रहा है।

fd latest interest rate for senior citizen
ये बैंक दे रहे हैं बेस्ट FD ऑफर, आप भी जानें (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • फिक्स्ड डिपॉजिट विभिन्न कारणों की वजह से सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्प में से एक है।
  • ज्यादातर बैंक सीनियर सिटीजन को सामान्य निवेशकों की तुलना में ज्यादा रिटर्न देते हैं।
  • फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम कई अवधियों के लिए उपलब्ध है।

नई दिल्ली। फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में निवेश करने से आपको न सिर्फ अच्छा रिटर्न मिलता है, बल्कि यह रिटर्न गारंटीड भी होता है। जब आप एफडी में निवेश करते हैं, आपको उसी समय पता चल जाता है कि कितने साल बाद आपको कितने पैसे मिलेंगे। इसलिए आप अपनी प्लानिंग आसानी से कर सकते हैं। बैंक सीनियर सिटीजन को आम नागरिकों के मुकाबले ज्यादा रिटर्न देते हैं।

सीनियर सिटीजन को होता है ज्यादा फायदा
सीनियर सिटीजन के लिए एफडी की ब्याज दरें आम लोगों के मुकाबले लगभग 50 आधार अंक ज्यादा होती हैं। आइए जानते हैं 5 साल की अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को कौन सा बैंक कितना रितन्न दे रहा है-

NPS Calculator: सुरक्षित करना चाहते हैं अपने जीवनसाथी का भविष्य? यहां निवेश कर पाएं 44793 रुपये मासिक पेंशन

  • इंडसइंड बैंक - 7 फीसदी
  • आरबीएल बैंक - 6.80 फीसदी
  • डीसीबी बैंक - 6.75 फीसदी
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक - 6.75 फीसदी
  • एक्सिस बैंक - 6.50 फीसदी

एफडी पर मिलती है लोन की सुविधा
फिक्स्ड डिपॉजिट का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसके तहत निवेशकों को जल्दी से लोन भी मिल जाता है। एफडी न केवल लोन प्राप्त करना आसान बनाता है, बल्कि बैंक आपको काफी सस्ती ब्याज दर पर भी लोन दे देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एफडी को कोलैट्रल के रूप में गिरवी रखा जाता है। कुछ बैंक इसके आधार पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी देते हैं। एफडी निवेश के सबसे पुराने पुराने विकल्प में से एक है।

NPS calculator: जानें हर माह 50,000 रुपये की पेंशन के लिए कितना करना होगा निवेश

टैक्स छूट का भी मिलता है लाभ
इतना ही नहीं, फिक्स्ड डिपॉजिट पर आपको आयकर अधिनियम 1961 (Income Tax Act 1961) की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट भी मिलती है। इसके तहत आप एक साल में 1.5 लाख रुपये तक पर टैक्स छूट ले सकते हैं।

अगली खबर