Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes, Stickers: अपनों को WhatsApp पर ऐसे करें विश, भेजें ये स्टिकर्स

Happy Raksha Bandhan 2022 WhatsApp Wishes, Images, Stickers, GIF, Status Video Download: कल यानी 11 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है। सभी लोग इस दिन अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को विश करते हैं। अगर आप वॉट्सऐप के जरिए खास तरीके से अपनों को विश करना चाहते हैं तो जानें तरीका।

Happy Raksha Bandhan 2022
Photo Credit- iStock 
मुख्य बातें
  • 11 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है
  • WhatsApp में थर्ड पार्टी स्टिकर्स को भी डाउनलोड करने की इजाजत मिलती है
  • iPhone में थर्ड पार्टी स्टिकर्स को डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलता

Happy Raksha Bandhan 2022 WhatsApp Wishes, Images, Stickers, GIF, Status Video Download: भारत में अब त्योहारों की शुरुआत हो गई है। भारत में 11 के बाद 12 अगस्त को भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं। रक्षाबंधन के दिन भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं। साथ ही गिफ्ट भी भाइयों की तरफ से बहनों को दिया जाता है। इस दिन सभी लोग एक दूसरे को पर्व की बधाई भी देते हैं। आजकल WhatsApp का चलन काफी है। ऐसे में लोग WhatsApp Stickers, इमेज, GIF और वीडियो के जरिए भी दोस्तों और रिश्तेदारों को विश करते हैं। 

मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म यानी वॉट्सऐप में थर्ड पार्टी स्टिकर्स को भी डाउनलोड करने की इजाजत मिलती है। इन स्टिकर्स को लोग एक दूसरों को भेज सकते हैं। अगर आप भी अपनों को रक्षाबंधन पर स्टिकर्स भेजना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को करें फॉलो: 

Vivo के ये दो धाकड़ फोन भारत में अब हो गए सस्ते, जानकर झूम उठेंगे आप!

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और सर्च बार में राखी स्टिकर्स को खोजें। 
  • अब अपनी पसंद के ऐप को डाउनलोड करें। 
  • जैसे ही ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाए फिर वॉट्सऐप में add करने के लिए अपनी पसंद का स्टिकर पैक सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद Add to WhatsApp ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद कंफर्मेशन के लिए आपको ऑप्शन नजर आएगा। इसमें आपको Confirm पर टैप करना होगा। 
  • इसके बाद स्टिकर पैक वॉट्सऐप के स्टिकर सेक्शन में आपको नजर आएगा। 

कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले सब है फर्स्ट क्लास, Moto के इस नए फोन की कीमत है 12,999 रुपये, जानें कब होगी सेल

ऐसे करें शेयर 

  • उस चैट को ओपन करें जिन्हें आप रक्षाबंधन स्टिकर भेजना चाहते हैं। 
  • इसके बाद Emoji आइकन पर टैप कर स्टिकर्स पर जाएं। 
  • इसके बाद अपनी पसंद के स्टिकर पैक में से स्टिकर को सेलेक्ट करें। 
  • फिर Send कर दें। 

नोट- आपको बता दें कि iPhone में थर्ड पार्टी स्टिकर्स को डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलता। हालांकि, इसमें इन-बिल्ट स्टिकर ऑप्शन्स होते हैं। iPhone यूजर्स चाहें तो एंड्रॉयड फ्रेंड्स से स्टिकर मांग सकते हैं और उन्हें दूसरों को भेजने के लिए यूज कर सकते हैं। 

अगली खबर