नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhaar Card) सभी के लिए जरूरी दस्तावेज है। आज आधार कार्ड की मदद से ही लोग सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाते हैं। किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति अपनी जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक जानकारी देकर आधार नंबर प्राप्त करने के लिए एनरोल कर सकता है। आज हर तरह की औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है। लेकिन इस बीच लोगों को आधार और इसकी सेवाओं से जुड़ी कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। आधार नामांकन, अपडेशन और अन्य सर्विस से संबंधित कई शिकायतें भी होती हैं।
शिकायतों का होगा तुरंत समाधान
इसके समाधान के लिए यूआईडीएआई ने नागरिकों के लिए मल्टी-चैनल शिकायत समाधान प्रक्रिया की स्थापना की है। जी हां, निवासी फोन, ईमेल, चैट या वेब पोर्टल के जरिए यूआईडीएआई से संपर्क कर सकते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि शिकायतों के तुरंत समाधान के लिए निवासियों को EID/URN/SRN को संभाल कर रखना चाहिए।
Aadhaar Card: आपका आधार कार्ड असली है या नकली? चुटकियों में ऐसे करें पता
आइए जानते हैं आप कैसे शिकायत दर्ज करा सकते हैं-
Aadhaar for Newborn Baby: पैदा होते ही बच्चे को मिल जाएगा आधार कार्ड! ये है UIDAI का प्लान