नजदीक है ITR भरने की डेडलाइन, भूल गए हैं पासवर्ड, तो ऐसे करें रीसेट

Utility News
डिंपल अलावाधी
Updated Jul 14, 2022 | 12:35 IST

Income Tax Return, ITR News: अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के बाद इसे वेरिफाई नहीं करते हैं, तो रिटर्न को 'डिफेक्टिव रिटर्न' माना जाता है।

How to reset password on income tax portal using Aadhaar OTP
इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर कैसे रीसेट करें पासवर्ड? (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • अगर आप आईटीआर दाखिल करने में देरी करते हैं, तो जुर्माना लगता है
  • टैक्सपेयर्स ऑनलाइन भी अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।
  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पहले से भरे हुए ITR फॉर्म भी प्रदान करता है।

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है। ज्यादातर लोग अक्सर आयकर रिटर्न दाखिल करते समय आयकर पोर्टल में लॉग इन करने के लिए आवश्यक आईडी और पासवर्ड भूल जाते हैं। हालांकि, लॉग इन आईडी टैक्सपेयर का पैन नंबर (PAN Number) ही होती है, लेकिन पासवर्ड को यूजर्स द्वारा सेट किया जाता है। अगर आप अपना आयकर ई-फाइलिंग पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप पासवर्ड रीसेट करने के लिए इनकम टैक्स वेबसाइट (Password On Income Tax Portal) के अनुसार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

आधार ओटीपी (Aadhaar OTP) के जरिए कैसे रीसेट करें पासवर्ड?

  • इसके लिए सबसे पहले ई-फाइलिंग होम पेज पर जाएं और लॉग इन पर क्लिक करें।
  • यहां अपना यूजर आईडी दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।
  • लॉग इन स्क्रीन पर सिक्योर एक्सेस मेसेज के अंतर्गत 'पासवर्ड भूल गए' विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब पेज पर एंटर यूजर आईडी टेक्स्ट बॉक्स में अपनी यूजर आईडी दर्ज करने के बाद जारी रखें पर क्लिक करें।
  • पासवर्ड रीसेट करने के विकल्प का चयन करें । यहां आधार ओटीपी विकल्प चुनें।
  • अब जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें और जारी रखें पर क्लिक करें।
  • वेरिफाई योर आइडेंटिटी पेज पर, डिक्लेरेशन चेकबॉक्स चुनें और फिर जनरेट आधार ओटीपी पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आधार कार्ड (Aadhaar Card) के साथ रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक ओटीपी आएगा। इसे ओटीपी टेक्स्टबॉक्स पर दर्ज करें और वेरिफाई पर क्लिक करें।
  • अब नया पासवर्ड दर्ज करें और पासवर्ड की पुष्टि करें, फिर सबमिट पर क्लिक कर दें।

Income Tax Savings: 10 लाख रुपये तक है सैलरी, नहीं देना होगा एक भी रुपये इनकम टैक्स, जानें क्या है तरीका

इस प्रोसेस के बाद ट्रांजैक्शन आईडी के साथ एक सक्सेस नोटिफिकेशन दिखाई देगी। इस ट्रांजैक्शन आईडी को सेव कर लें।

अगली खबर