गुम हो गया Android स्मार्टफोन? नहीं रहेगा डर, ऐसे डिलीट करें डेटा

Utility News
साकेत सिंह बघेल
Updated Jun 01, 2022 | 15:49 IST

दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जो आप चाहते हैं कि आपके साथ ना हों। ऐसी ही एक चीज है फोन का गुम हो जाना। फोन के गुम हो जाने से लोगों को पैसे से ज्यादा उसमें मौजूद डेटा की चिंता होती है। मॉडर्न स्मार्टफोन्स में लोगों के पर्सनल फोटो-वीडियो, लॉगिन क्रेडेंशियल्स, बैंकिंग डिटेल्स और दूसरे इंपॉर्टेंट डेटा मौजूद होते हैं। ऐसे में अगर किसी ऐसी स्थिति में आपका एंड्रॉयड फोन अगर गुम हो जाता है तो एक बिल्ट-इन फीचर फाइंड माय डिवाइस का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Photo For Representation
Photo Credit- UnSplash 
मुख्य बातें
  • आपका एंड्रॉयड फोन अगर गुम हो जाता है तो एक बिल्ट-इन फीचर फाइंड माय डिवाइस का इस्तेमाल किया जा सकता है
  • इसके जरिए फोन को दूर बैठे ही लोकेट कर लॉक किया जा सकता है और डेटा को इरेज किया जा सकता है
  • इसके लिए यूजर्स को www.google.com/android/find पर जाना होता है

दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जो आप चाहते हैं कि आपके साथ ना हों। ऐसी ही एक चीज है फोन का गुम हो जाना। फोन के गुम हो जाने से लोगों को पैसे से ज्यादा उसमें मौजूद डेटा की चिंता होती है। मॉडर्न स्मार्टफोन्स में लोगों के पर्सनल फोटो-वीडियो, लॉगिन क्रेडेंशियल्स, बैंकिंग डिटेल्स और दूसरे इंपॉर्टेंट डेटा मौजूद होते हैं। ऐसे में अगर किसी ऐसी स्थिति में आपका एंड्रॉयड फोन अगर गुम हो जाता है तो एक बिल्ट-इन फीचर फाइंड माय डिवाइस का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके जरिए फोन को दूर बैठे ही लोकेट कर लॉक किया जा सकता है और डेटा को इरेज किया जा सकता है। 

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में आने वाला बिल्ट-इन फाइंड माय डिवाइस फीचर यूजर्स को दूर बैठे स्मार्टफोन को लोकेट करने की इजाजत देता है। इसके लिए यूजर्स को www.google.com/android/find पर जाना होता है या प्ले स्टोर से फाइंड माय डिवाइस ऐप को डाउनलोड करना होता है। 

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ चीजें दिमाग में रखनी होंगी: 

  • आपका फोन का एंड्रॉयड 8.0 या इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलना जरूरी है। 
  • फाइंड माय डिवाइस का ऑन होना भी जरूरी है। 
  • गूगल प्ले विजिबिलिटी का ऑन होना भी जरूरी है। 
  • सुनिश्चित करें कि फोन मोबाइल डेटा या वाईफाई से कनेक्टेड हो। 
  • गुम हो गए स्मार्टफोन को फाइंड माय डिवाइस फीचर के जरिए ऐसे खोजें: 
  • किसी भी वेब ब्राउजर से www.google.com/android/find पर जाएं। 
  • उस गूगल अकाउंट से से लॉगिन करें जो आपके स्मार्टफोन से लिंक हो। 
  • जैसे ही लॉगिन पूरा होगा। इसमें आपको फोन का लास्ट लोकेशन, कनेक्टिविटी और बैटरी लाइफ दिखाई देगी। 
  • पेज के राइट साइड आपको फोन का मौजूदा लोकेशन भी नजर आएगा। 
  • नेविगेशन स्टार्ट करने के लिए आपको लोकेशन पिन पर क्लिक करना होगा। 

दूर बैठे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को ऐसे करें सिक्योर: 

  • माइंड माय डिवाइस पेज में आपको लेफ्ट में तीन ऑप्शन नजर आएंगे। ये ऑप्शन- प्ले साउंड, सिक्योर डिवाइस और इरेज डिवाइस का है। 
  • प्ले साउंड: इस ऑप्शन से आपका फोन फुल वॉल्यूम में रिंग करेगा। ये फीचर फोन के साइलेंट मोड में होने पर भी काम करता है। ये फीचर आपके तब काम आता है जब किसी फ्रेंडली लोकेशन में आप अपना फोन भूल गए हों। 
  • सिक्योर डिवाइस: इस ऑप्शन के जरिए यूजर्स फोन को दूर बैठे पिन, पासवर्ड या स्क्रीन लॉक के जरिए लॉक कर सकते हैं। यहां यूजर्स लॉक्ड स्क्रीन पर ही फोन नंबर या मैसेज भी छोड़ सकते हैं। 
  • इरेज डिवाइस: ये ऑप्शन तब काम आता है जब आप फोन में मोजूद सभी डेटा को हटाना चाहते हैं। ध्यान रहे कि इस ऑप्शन से फोन के सभी डेटा इरेज होने के साथ-साथ फाइंड माय डिवाइस भी चला जाएगा। 
अगली खबर