WhatsApp में आया मैसेज रिएक्शन फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

Utility News
साकेत सिंह बघेल
Updated May 11, 2022 | 21:12 IST

WhatsApp ने इंस्टाग्राम और मैसेंजर की तरह अपने iOS और एंड्रॉयड दोनों ही यूजर्स के लिए मैसेज रिएक्शन फीचर को जारी कर दिया है। ये फीचर वेब वर्जन के लिए भी उपलब्ध है। यूजर्स अब ग्रुप चैट और इंडिविजुअल चैट दोनों में ही मैसेज रिएक्शन फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Photo For Representation
Photo Credit- UnSplash 
मुख्य बातें
  • ये फीचर वेब वर्जन के लिए भी उपलब्ध है
  • यूजर्स अब ग्रुप चैट और इंडिविजुअल चैट दोनों में ही मैसेज रिएक्शन फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • आपको किसी मैसेज पर रिएक्शन देने के लिए केवल बेसिक 6 इमोजी ही दिखाई देंगे

WhatsApp ने इंस्टाग्राम और मैसेंजर की तरह अपने iOS और एंड्रॉयड दोनों ही यूजर्स के लिए मैसेज रिएक्शन फीचर को जारी कर दिया है। ये फीचर वेब वर्जन के लिए भी उपलब्ध है। यूजर्स अब ग्रुप चैट और इंडिविजुअल चैट दोनों में ही मैसेज रिएक्शन फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल मैसेजिंग ऐप द्वारा उन सभी इमोजी को ऑप्शन के तौर पर नहीं दे रहा है जो रेगुलर वर्चुअल कीबोर्ड पर उपलब्ध होते हैं। 

आपको किसी मैसेज पर रिएक्शन देने के लिए केवल बेसिक 6 इमोजी ही दिखाई देंगे। टेलीग्राम जैसे बाकी ऐप्स मैसेज रिएक्शन के लिए ढेरों इमोजी के ऑप्शन देते हैं। हालांकि, आपके मैसेज रेगुलर रिएक्शन के लिए वॉट्सऐप के सभी इमोजी, Gifs और स्टिकर्स के ऑप्शन रहेंगे ही। आइए जानते हैं वॉट्सऐप के नए मैसेज रिएक्शन फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका। 

Samsung Galaxy S22 का ये नया वेरिएंट हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स

मैसेज रिएक्शन फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल: 

  • अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और पहले वॉट्सऐप को अपडेट करें। 
  • अगर फोन पहले से ही लेटेस्ट वर्जन में अपडेटेड हो तो सीधे वॉट्सऐप ओपन करें। 
  • इसके बाद आप किसी भी ग्रुप चैट या इंडिविजुअल चैट में जा सकते हैं और किसी भी मैसेज पर लॉन्ग टैप कर रख सकते हैं। 

Google I/O 2022 आज से होगा शुरू, जानें क्या कुछ हो सकता है खास

  • जैसे ही आप किसी मैसेज पर लॉन्ग टैप करेंगे तो आपको इमोजी दिखाई देंगे। 
  • इन इमोजी में से किसी एक पर आपको टैप करना होगा। टैप करते ही वो इमोजी मैसेज के नीचे दिखाई देने लगेगा। 
  • आप चाहें तो फिर से लॉन्ग प्रेस इमोजी को चेंज भी कर सकते हैं। 
अगली खबर