Independence Day 2022: अपनों को WhatsApp स्टिकर्स और GIFs के जरिए ऐसे दें आजादी की बधाई

Independence Day 2022 WhatsApp stickers: इस बार 15 अगस्त का दिन बेहद खास होने जा रहा है क्योंकि देश इस बार आजादी का अमृत महोत्वस मना रहा है।

Independence Day 2022
Photo Credit- iStock 
मुख्य बातें
  • इस बार 15 अगस्त को भारत को आजाद हुए 75 साल हो जाएंगे
  • इस बार आजादी का अमृत महोत्वस मना रहा है
  • आजकल WhatsApp का कफी चलन है

Independence Day 2022: भारत में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। हालांकि, इस बार ये मौका और भी खास है क्योंकि देश इस बार आजादी का अमृत महोत्वस मना रहा है। इस बार 15 अगस्त को भारत को आजाद हुए 75 साल हो जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस के दिन जगह-जगह राष्ट्र ध्वज फहराया जाता है। लोग इस दिन एक-दूसरे को आजादी की शुभकामनाएं भी देते हैं। आजकल वॉट्सऐप का कफी चलन है तो हम आपको यहां GIFs और स्टिकर्स के जरिए लोगों बधाई देने का तरीका बताने जा रहे हैं। 

WhatsApp पर ऐसे डाउनलोड करें स्टिकर्स: 

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ना हो तो डाउनलोड करें और अगर पहले से हो तो लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें। 
  • इसके बाद गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और Independence day WhatsApp stickers लिखकर सर्च करें। 
  • इसके बाद अपना फेवरेट स्टिकर पैक सेलेक्ट करें। आपको सर्च रिजल्ट में काफी सारे अल्टरनेटिव्स नजर आएंगे। 
  • आप बेहतर रेटिंग वाले किसी भी स्टिकर पैक वाले ऐप को सेलेक्ट कर डाउनलोड कर सकते हैं। 

Reliance डिजिटल की धमाकेदार सेल 16 अगस्त तक रहेगी जारी, TV, AC, लैपटॉप सब पर है भारी डिस्काउंट

  • ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको उसे इंस्टॉल करना होगा। 
  • इंस्टॉल करने के बाद जब आप ऐप को ओपन करेंगे तो आपको कई पैक्स नजर आएंगे। 
  • फिर आपको इन पैक्स में से किसी भी पसंद को अपने WhatsApp में ऐड करना होगा। 
  • इसके बाद आपको उस चैट या ग्रुप को ओपन करना होगा, जिसमें आप स्टिकर को भेजना चाहते हैं। 
  • इसके बाद आपको इमोजी आइकन पर टैप कर स्टिकर्स पर जाना होगा और किसी भी एक स्टिकर सेलेक्ट कर सेंड करना होगा।

भारत में पॉपुलर VLC मीडिया प्लेयर पर लगा बैन, वेबसाइट और डाउनलोड लिंक को किया गया ब्लॉक

ऐसे भेजें GIFs: 

  • इसके लिए आपको किसी अलग से ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। 
  • केवल आपको उस चैट को ओपन करना होगा जिसे आप आजादी की बधाई देना चाहते हैं। 
  • फिर आपको इमोजी आइकन पर टैप करना होगा। 
  • इसके बाद आपको स्क्रीन के बॉटम पर GIFs का ऑप्शन दिख जाएगा। 
  • यहां टैप करने के बाद आपको सर्च में जाकर Independence Day लिखना होगा। 
  • फिर रिजल्ट में सामने आए ऑप्शन्स में से किसी एक को सेलेक्ट कर भेजना होगा। 
अगली खबर