मिल सकता है 200 रुपये सस्ता सिलेंडर, बस करना होगा ये काम

Utility News
डिंपल अलावाधी
Updated May 24, 2022 | 12:45 IST

PM Ujjwala Yojana Apply Online, Documents: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आपको पहचान प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक अकाउंट की जानकारी, आदि की जरूरत होगी।

PM Ujjwala Yojana: know How to Apply Pradhan Mantri Ujjwala Yojana online
PM Ujjwala Yojana: मोदी सरकार सस्ते में दे रही है गैस सिलेंडर, आप भी उठाएं फायदा (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • हाल ही में वित्त मंत्री ने सिलेंडर पर सब्सिडी देने का ऐलान किया था।
  • 200 रुपये की सब्सिडी से सालाना 6100 करोड़ रुपये का राजस्व प्रभावित होगा।
  • सरकार ने साल 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लॉन्च की थी।

PM Ujjwala Yojana Application: लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता को राहत देने के लिए हाल ही में मोदी सरकार (Modi Government) ने बड़ा ऐलान किया था। केंद्र सरकार ने इस साल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के करोड़ों लाभार्थियों को सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला लिया है। 9 करोड़ से भी ज्यादा लाभार्थियों को 12 सिलेंडर के लिए इसका लाभ मिलेगा।

इस बीच लोगों के मन में काफी सवाल भी हैं, जैसे सब्सिडी का लाभ किनको (PM Ujjwala Yojana Eligibility) मिलेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में-

  • इस सरकारी योजना का लाभ सिर्फ महिलाएं उठा सकती है।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
  • एक ही घर में किसी अन्य तेल कंपनी का कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • सिर्फ एससी, एसटी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग, अंत्योदय अन्न योजना, वनवासी, द्वीप में रहने वाले लोग, गरीब परिवार, आदि ही इसका लाभ उठा सकते हैं।

Ujjwala Scheme: PM Modi की वो योजना जिसने 9 करोड़ परिवारों की जिंदगी आसान की

कैसे उठाएं लाभ? (How to Apply Pradhan Mantri Ujjwala Yojana)

  • ऑनलाइन तरीके से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन के जरिए नामांकन करा सकते हैं। आवेदन जमा करने के लिए आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से भी संपर्क कर सकते हैं।
  • ऑफलाइन तरीके से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आप डिस्ट्रीब्यूटरशिप के माध्यम से आवेदन जमा करके नामांकन कर सकते हैं।

PPF Calculator: बनना है करोड़पति? जानें अपने पीपीएफ खाते में कैसे जमा कर सकते हैं 1 करोड़ रुपये

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री उज्जवला 2.0 के तहत नामांकित कनेक्शन के लिए आधार ऑथेंटिकेशन बायोमैट्रिक या मोबाइल ओटीपी के माध्यम से किया जाता है। इस सरकारी योजना के तहत आवेदक 14.2 किलो सिंगल सिलेंडर या 5 किलो सिंगल सिलेंडर या 5 किलोग्राम डबल सिलेंडर कनेक्शन के बीच किसी भी विकल्प का चयन कर सकता है।

अगली खबर