अपने Android स्मार्टफोन को बिना टच किए ऐसे करें कंट्रोल, बस चेहरा दिखाकर हो जाएगा काम

स्मार्टफोन्स के ऑपरेटिंग सिस्टम में दिव्यांगों के लिए कुछ स्पेशल जेस्चर बेस्ड फीचर्स मिलते हैं। इससे फोन को बिना टच किए भी एक्सेस किया जा सकता है।

Photo For Representation
Photo Credit- UnSplash 
मुख्य बातें
  • दिव्यांगों के लिए मिलते हैं स्पेशल फीचर्स
  • iOS और एंड्रॉयड दोनों में मिलते हैं फीचर्स
  • एंड्रॉयड 12 में हैं खास टूल्स

Android 12 Features: स्मार्टफोन्स में कई फीचर्स इस तरह डिजाइन किए जाते हैं कि वो दिव्यांगों के लिए ज्यादा एक्सेसिबल हो। Google और Apple दोनों ही अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में दिव्यांगों के लिए स्पेशल फीचर्स ऑफर करते हैं। इन स्पेशल फीचर्स के जरिए यूजर्स अपने फोन को फेशियल एक्सप्रेशन से ऑपरेट कर सकते हैं। गूगल के एंड्रॉयड 12 OS में दिव्यांगों के लिए खास तौर पर और भी बेहतर टूल्स दिए गए हैं। 

Camera Switches फीचर

आप एंड्रॉयड एक्सेसिबिलिटी सूइट ऐप के Camera Switches फीचर के जरिए अपने फोन को आंख और फेशियल जेस्चर के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। ये कम्यूनिकेशन कमांड फोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा के जरिए स्कैन और सेट होते हैं। Camera Switches फीचर के क्विक एक्सेस के लिए शॉर्टकट बटन को भी सेट किया जा सकता है।

BSNL का इंडिपेंडेंस डे स्पेशल ऑफर! महज 275 रुपये में पाएं 75 दिन तक अनलिमिटेड डेटा

फोन में टोटल 6 जेस्चर के ऑप्शन मिलते हैं। इनमें ऊपर देखना, लेफ्ट-राइट देखना, अपनी भौहें उठाना और अपने मुंह को खोलने जैसे फीचर्स शामिल हैं। इनका उपयोग नोटिफिकेशन को एक्सेस करने और होम स्क्रीन पर वापस आने के लिए भी किया जाता है। 

बिना टच किए अपने एंड्रॉयड फोन को ऐसे करें एक्सेस: 

Camera Switch accessibility फीचर को ऑन कर आप फेशियल जेस्चर के जरिए अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को कंट्रोल कर सकते हैं। 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एंड्रॉयड 12 स्मार्टफोन के सेटिंग्स में जाकर इसे ओपन करना होगा। 
  • इसके बाद सिस्टम सेटिंग्स टैब में जाना होगा। 
  • इसके बाद Accessibility के ऑप्शन को टैप करना होगा। 
  • इसके बाद interactions टैब में जाकर Switch एक्सेस पर टैप करना होगा। 
  • इसके बाद Switch एक्सेस के लिए टॉगल को ऑन करना होगा। 
  • अपनी डिवाइस पर फुल कंट्रोल के लिए Allow बटन पर टैप करना होगा। 
  • इसके बाद Choose a switch type में से कैमरा स्विच पर टैप करना होगा। 

Xiaomi लाया फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन, डिजाइन देखकर हो जाएंगे इंप्रेस, इतनी है कीमत

  • इसके बाद इसे जरूरी परमिशन देना होगा। 
  • इसके बाद Choose the number of switches से टू स्विचेस पर टैप कर नेक्स्ट करना होगा। 
  • इसके बाद Choose how to scan से ग्रुप सेलेक्शन को सेलेक्ट करना होगा। 
  • अलग-अलग कलर ग्रुप में अलग-अलग जेस्चर्स हो सकते हैं। ऐसे में आप किसी भी कलर ग्रुप के लिए जेस्चर असाइन कर सकते हैं। 
  • इसके बाद कैमरा स्विच फीचर को पॉज करने के लिए एख जेस्चर असाइन करें। 
  • इसके बाद फेशियल जेस्चर और एक्सेस ऑप्शन्स को सेट करें। 
  • इसके बाद फ्रंट कैमरा फेस डिटेक्ट करने या ना करने की स्थिति में ब्लू या रेड फेस आइकन स्क्रीन के टॉप में शो करेगा। साथ ही ये फीचर ढंग से काम करेगा। 
     
अगली खबर