क्या Facebook स्क्रॉल करते हुए दिख गया कोई मजेदार वीडियो? झटपट ऐसे करें डाउनलोड

Facebook में यूजर्स कई वायरल वीडियोज को देखते हैं और शेयर भी करते हैं। अगर आप इन वीडियोज को ऑफलाइन वॉच करने के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां जानें इसका तरीका।

Photo For Representation
Photo Credit- UnSplash 
मुख्य बातें
  • फेसबुक में वीडियोज डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलता है
  • वीडियो डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल ठीक नहीं होता
  • डाउनलोड करने का तरीका यहां जानें

Facebook दुनियाभर में एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। ये मेटा की स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म है। इसमें ढेरों फीचर्स यूजर्स को मिलते हैं। इसमें फोटो, वीडियो, लिंक्स और बहुत सारी चीजें पोस्ट कर सकते हैं। इसमें शॉपिंग तक का फीचर मिलता है। इसमें यूजर्स काफी वायरल वीडियोज और फोटोज को भी एन्जॉय करते हैं। हालांकि, इसमें इन वीडियोज को डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलता है। 

फेसबुक स्क्रॉल करते हुए कई बार आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि आपको कोई वीडियो काफी पसंद आ गया हो और आप इसे डाउनलोड करना चाहते हों। लेकिन, चूंकि फेसबुक में वीडियो को सीधे प्लेटफॉर्म से ही डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलता है। अगर आप दोस्तों को इसे भेजने या फोन में ऑफलाइन देखने के लिए सेव करना चाहते हैं तो इसका तरीका हम आपको यहां बताने जा रहे हैं। 

5G जब आएगा... क्या जेब भी ढीली कराएगा? रिचार्ज प्लान्स महंगे होने की है उम्मीद, जानें वजह

Facebook से ऐसे डाउनलोड करें वीडियोज: 

Facebook से थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए वीडियोज डाउनलोड किए जा सकते हैं। लेकिन, ऐसा करना टाइम टेकिंग होता है। साथ ही थर्ड पार्टी ऐप्स में वायरस का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में किसी ट्रस्टेड वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन सबसे बेस्ट है। आइए जानते हैं वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका: 

  • सबसे पहले फेसबुक ऐप ओपन करें और उस वीडियो पर टैप करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। 
  • इसके बाद शेयर बटन पर टैप करें। 
  • इसके बाद कॉपी लिंक पर टैप करें। 
  • इसके बाद ब्राउजर से savefrom.net पर जाएं। 
  • इसके बाद जिस लिंक पर पेस्ट योर वीडियो लिंक लिखा हो। वहां पर कॉपी किए हुए लिंक को पेस्ट कर दें। 
  • इसके बाद डाउनलोड पर टैप करें। 
  • इसके बाद उस रेजोल्यूशन को सेलेक्ट करें जिस पर वीडियोज को डाउनलोड करना चाहते हैं। 

300 दिन की वैलिडिटी के साथ पेश हुआ ये धमाकेदार प्लान, डेटा, कॉल्स, SMS सबकुछ मिलेगा

इसके बाद वीडियो आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा। वहीं, iOS यूजर्स को सफारी ब्राउजर में डाउनलोड्स सेक्शन को ओपन करना होगा। इसके बाद बॉटम से शेयर आइकन पर टैप करना होगा और सेव वीडियो पर टैप करना होगा। इसके बाद iPhone के कैमरा रोल में आपका वीडियो सेव हो जाएगा। 

अगली खबर