Google Maps में हाल फिलहाल में कई नए फीचर्स ऐड किए गए हैं। इनमें रियल टाइम ट्रैफिक कंडीशन और टोल प्राइस आदि शामिल हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि गूगल मैप्स केवल एक नेविगेशन टूल नहीं है बल्कि ये कई काम आता है। यूजर्स किसी लोकेशन को गूगल मैप्स में ड्रॉप कर सेव कर सकते हैं और इसे फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
ये फीचर खासतौर पर तब ज्यादा काम आता है जब किसी लोकेशन का एड्रेस ना हो या वो रोड नेटवर्क से दूर हो। ये ड्रॉपिंग पिन फीचर एंड्रॉयड, iOS और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
Samsung ने अपने महंगे स्मार्टफोन्स के लिए पेश किया ये मस्त ऑफर, जानें डिटेल
एंड्रॉयड में Google Maps में किसी लोकेशन को ऐसे करें पिन:
ब्लूटूथ कॉलिंग और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ Maxima की नई वॉच लॉन्च, कीमत 3 हजार से कम
इसके अलावा आपको बता दें कि गूगल ने मैप्स में नए टोल प्राइस फीचर को जारी कर दिया है। ये फीचर किसी नेशनल हाइवे में पड़ने वाले टोल की कीमत यूजर्स को बताता है। साथ ही ये आपके डेस्टिशन तक टोटल टोल की कीमत भी आपको बताता है। इतना ही नहीं ये बिना टोल वाला रास्ता भी बताता है।