Aadhaar Card में गलत लिखकर आ गई DoB? इन डॉक्यूमेंट्स की मदद से करा लें अपडेट, देखें- पूरी लिस्ट

आधार कार्ड से जुड़ी किसी प्रकार की मदद या सवाल के लिए आप 1947 टोल फ्री नंबर मिला सकते हैं, जबकि help@uidai.gov.in पर ई-मेल भेज सकते हैं।

Aadhaar, Aadhaar Card, UIDAI, Utility News
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी कराया जा सकता है संशोधन
  • जन्मतिथि से लेकर और चीजें बदलवाने के लिए लगते हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स
  • नाम-पता आदि चेंज कराने के बाद स्टेटस भी कर सकते हैं चेक

आधार कार्ड (Aadhaar Card) में कई बार तकनीकी और अन्य वजहों के चलते गलतियां हो जाती हैं, जिसकी वजह से आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। हालांकि, कुछ सरल स्टेप्स अपना कर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आधार में हुई गलती को दुरुस्त करा सकते हैं। मसलन फोटो, नाम, पता और जन्मतिथि आदि। आइए जानते हैं कि आधार में छप कर आ गई गलत डेट ऑफ बर्थ बदलवाने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए होते हैं।

जन्मतिथि अपडेट कराने के लिए ऐसे डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, जिनमें नाम और डेट ऑफ बर्थ होनी चाहिए। इनमें- बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, पैन कार्ड/ई-पैन, केंद्र/राज्य/केंद्र शासित सरकार/पीएसयू/बैंक की ओर से जारी किया गया सर्विस फोटो आईडी कार्ड, मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से जारी किया गया डेट ऑफ बर्थ वाला फोटो आईडी कार्ड, ट्रांसजेंडर पर्सनर्स (सुरक्षा अधिकार) एक्ट 2019 के तहत ट्रांसजेडर आईडी कार्ड/सर्टिफिकेट, सरकारी बोर्ड या विवि की ओर से जारी मार्कशीट, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएलसी)/ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी), सेंट्रल/स्टेट पेंशन पेमेंट ऑर्डर आदि चाहिए होता है।

ये रही ऐसे डॉक्यूमेंट्स की पूरी लिस्टः 

Aadhaar Card, UIDAI, Aadhaar

Aadhaar Card, UIDAI, Aadhaar


आधार कार्ड में अपडेशन करना बेहद सरल है। आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट पर जाना होगा। वहां होमपेज पर ऊपर 'माई आधार' वाले सेक्शन में क्लिक करें। अब 'अपडेट योर आधार' वाले सेगमेंट में जाकर जो बदलाव करना हो, वह आसानी से चरण-दर-चरण कर दें। 

Aadhaar Card, UIDAI, Aadhaar

बदलाव करने के बाद साइट पर अपने आधार का स्टेटस चेक करने का विकल्प भी मिलता है। आप वहां जाकर यूं उसे चेक भी कर सकते हैं: 

Aadhaar Card, UIDAI, Aadhaarआधार कार्ड से जुड़ी किसी प्रकार की मदद या सवाल के लिए आप 1947 टोल फ्री नंबर मिला सकते हैं, जबकि help@uidai.gov.in पर ई-मेल भेज सकते हैं।

अगली खबर