Varanasi Weather: वाराणसी में बादलों की सक्रियता के बाद हीट वेव का संकेत, इस सप्‍ताह बदलेगा मौसम का रुख 

Varanasi Weather: पूर्वांचल में मौसम का रुख सामान्‍य होने के साथ ही गर्मी का रुख भी चुनौती की ओर होगा। वाराणसी में पिछले एक सप्ताह से तापमान में उतार-चढ़ाव के बाद तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी दिन में तेज धूप और गर्म हवा चल रही है तो कभी नम हवाओं से लोगों को राहत मिल रही है।

Varanasi Weather
बादलों की सक्रियता के बाद हीट वेव का संकेत  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • सूरज की तपिश पहले के मुकाबले कम है
  • अरब सागर से आने वाली हवा और पश्चिम से आने वाली हवाओं की वजह से मौसम में थोड़ी नमी
  • पूर्वांचल में बना हुआ है बादलों की आवाजाही का दौर

Varanasi Weather: वाराणसी सहित समूचे पूर्वांचल में मौसम का रुख बदलाव की ओर हो चला है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख सामान्‍य होने के साथ ही गर्मी का रुख भी चुनौती की ओर होगा। वाराणसी में पिछले एक सप्ताह से तापमान में उतार-चढ़ाव के बाद तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी दिन में तेज धूप और गर्म हवा चल रही है तो कभी नम हवाओं से लोगों को राहत मिल रही है। 

गुरुवार को नम हवाएं दिन से लेकर रात तक चलती रहीं। धूप का असर भी कम रहा। सूरज की तपिश पहले के मुकाबले कम है। बुधवार को अधिकतम तापमान 44.2 से कम होकर गुरुवार को 40.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अरब सागर से आने वाली हवा और पश्चिम से आने वाली हवाओं की वजह से थोड़ी नमी है। तीन-चार दिन तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है।  

पुनः हीट वेव आने के संकेत 

पूर्वांचल में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच उम्‍मीदों के अनुरूप ही अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में आखिरकार बादलों ने अपनी सक्रियता भी दिखाई और कुछ इलाकों में मामूली बूंदाबांदी भी कराई है। मौसम विभाग की ओर से आने वाले कुछ दिनों में बादलों की सक्रियता के साथ ही बूंदाबांदी और अंधड़ के भी संकेत हैं। दूसरी ओर मौसम विभाग ने दोबारा हीट वेव के संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में गर्मी का असर दोबारा काबिज हो सकता है। मौसम विभाग ने इस सप्‍ताह हीट वेव का संकेत दिया है।  

राहत कुछ ही दिन की

बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य रहा। न्‍यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से एक डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता अधिकतम 56 फीसद और न्‍यूनतम 33 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में पूर्वांचल में आसमान में बादलों की आवाजाही का दौर बना हुआ है। हालांकि, वातावरण में पर्याप्‍त नमी की कमी से बारिश संभव नहीं है लेकिन कुछ इलाकों में मामूली बूंदाबांदी बादलों ने कराई है। पूर्व में भी बादलों की सक्रियता का अंदेशा बना हुआ था। मौसम विभाग ने दोबारा हीट वेव का अंदेशा जारी किया है। 

बूंदाबांदी और अंधड़ की संभावना

शुक्रवार की सुबह मौसम का रुख बदला और बादलों की सक्रियता नजर आई। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख बदलेगा और बादलों के साथ ही हीट वेव और बारिश होने के बाद व्‍यापक उमस का भी असर होगा। मौसम का रुख लगातार बदलाव की ओर होने के बीच माना जा रहा है कि जल्‍द ही गर्मियों का असर और नजर आएगा। हालांकि, लोकल हीटिंग के साथ ही अगर वातावरण से पर्याप्‍त नमी मिली तो बूंदाबांदी और अंधड़ का भी दौर हो सकता है। 

Varanasi News in Hindi (वाराणसी समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर