PM in Kashi: 5 घंटे में 1582 करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी, काफी व्यस्त है कार्यक्रम

PM Modi Varanasi visit : अपनी आज की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री वाराणसी को विकास परियोजनाओं की सौगात सौपेंगे। इन परियोजना का निर्माण 744 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है।

PM Modi to inaugurate projects during Varanasi visit today
पीएम मोदी का आज वाराणसी दौरा।  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • गुरुवार को अपनी संसदीय सीट वाराणसी के दौरे पर हैं पीएम नरेंद्र मोदी
  • वह आज कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
  • जापान के सहयोग से निर्मित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भी होगा उद्घाटन

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। पीएम का यह एक दिन का दौरा काफी व्यस्त है। इस दौरान वह कई परियोजनाओं का उद्गाटन एवं शिलान्यास करेंगे। सबसे खास जापान के सहयोग से निर्मित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन है। इस सेंटर का निर्माण शिवलिंग के आकार में हुआ है। पीएम बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में करीब 6000 लोगों को संबोधित करेंगे और स्थानीय अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे। उत्तर प्रदेश में करीब आठ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में पीएम का यह दौरा राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है। पीएम की इस यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस में उन्होंने अधिकारियों के साथ पीएम के कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की और उन्हें निर्देश दिए। 

कार्यक्रम

  • पीएम मोदी लगभग साढ़े 10 :30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे
  • 11 बजे वह हेलीकॉप्टर से बीएचयू IIT खेल मैदान में जनसभा स्थल पर पहुचेंगे
  • दिन के 1 बजे  पीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर उद्घाटन करेंगे।
  • 2:30 बजे पीएम मोदी बीएचयू अस्पताल आकर बने मातृ-शिशु केंद्र जाएंगे और वहां थर्ड वेरिएंट पर डॉक्टरों से संवाद करेंगे
  • 3:30 बजे पीएम वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे

अपनी आज की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री वाराणसी को विकास परियोजनाओं की सौगात सौपेंगे। इन परियोजना का निर्माण 744 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है। ये परियोजनाएं हैं-

  1. बीएचयू में 100 बेड वाले मॉडल मैनरलनल एवं चाइल्ड हेल्थ (एमसीएच) का उद्घाटन
  2. गोदौलिया में मल्टीलेवल पार्किंग
  3. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंगा नदी पर रोरो सेवा का उद्घाटन
  4. वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर तीन लेन के फ्लाइओवर का उद्घाटन
  5. जापान के सहयोग से निर्मित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन

इसके अलावा पीएम मोदी आज 839 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे-

  1. सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलजी केंद्र की स्थापना
  2. जल जीवन मिशन के तहत कम के कम 143 ग्रामीण परियोजनाओं का शिलान्यास
  3. आम एवं सब्जी एकीकृत पैकिंग हाउस का शिलान्यस   
     

Varanasi News in Hindi (वाराणसी समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर