Varanasi Electricity News: वाराणसी में अब सम्पुर्णानंद विश्वविद्यालय के सरकारी आवासों पर रहने वालों को खुद के नाम से बिजली का कनेक्शन लेना होगा। अभी विश्वविद्यालय के नाम कनेक्शन से ही आवासों में बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए नाम-मात्र का ही भुगतान किए जाने से जहां विश्वविद्यालय को भारी-भरकम बिजली का बिल चुकाना पड़ रहा है, वहीं बिजली का खूब दुरुपयोग भी हो रहा है।
देश के पहले संस्कृत विश्वविद्यालय के रूप में अपनी पहचान बना चुके संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में टीचिंग और नान टीचिंग को मिलाकर कुल 200 कर्मचारी के आसपास रहते हैं। इनमें से अकेले 150 टीचिंग इम्लाई को आवास मिला है, जो ये यूनिर्वसिटी के नाम पर बिजली को कंज्यूम करते हैं।
अब इन कर्मचारियों को भी अपने नाम पर कनेक्शन लेना होगा। इसके बाद ही ये बिजली कनेक्शन को ले सकेंगे, वरना इनके कनेक्शन को विच्छेदित कर दिया जायेगा। बिजली विभाग ने कुलपतियों व निदेशकों को व्यवस्था ठीक करने के निर्देश देते हुए कहा था कि सरकारी आवास में रहने वाले अपने-अपने नाम से बिजली कनेक्शन लें। लेकिन ज्यादातर ने अपने नाम से कनेक्शन नहीं लिया।
पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार को सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय के कुलपति व निदेशकों से समन्वय करके सरकारी आवासों में रहने वालों को उनके नाम से बिजली कनेक्शन दिलाने की व्यवस्था करने को कहा गया है। कारपोरेशन के एमडी ने विश्वविद्यालय के परिसर में ही कैंप लगाकर सभी संबंधित को निजी नाम से कनेक्शन दिलाने को कहा है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के 29 विश्वविद्यालयों और संस्थानों के परिसर में बड़े पैमाने पर बने सरकारी छोटे-बड़े आवासों में प्रोफेसर से लेकर अधिकारी-कर्मचारी तक रह रहे हैं। गौर करने की बात यह है कि सरकारी आवासों में रहने वाले, विश्वविद्यालय के बिजली कनेक्शन से ही अपने आवास में भी बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए उनके द्वारा नाम-मात्र का कुछ सौ रुपये ही बिल जमा किया जाता है, जबकि प्रतिमाह हजारों रुपये की बिजली का इस्तेमाल किया जाता है।
Varanasi News in Hindi (वाराणसी समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।