Varanasi Train Route: वाराणसी रूट पर बढ़ेगी रेल यात्रियों की मुश्किलें, 27 मार्च से निरस्त है इंटरसिटी

Varanasi Train Route: रेलवे ने लाइन की डबलिंग कार्य को पूरा कर लिया गया है। रेलवे इस सेक्शन को कमीशंड करने के लिए नान इंटरलाकिंग करेगा। इसके चलते 28 मार्च से यह रूट प्रभावित रहेगा।

Varanasi Train Route
28 मार्च से रूट प्रभावित रहेंगे (प्रतीकात्मक तस्वीर)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • अमेठी में रेलवे ने लाइन की डबलिंग कार्य को पूरा कर लिया गया है।
  • सुबह वाराणसी से जाने वाली इंटरसिटी 27 मार्च से 2 अप्रैल तक निरस्त होगी।
  • 28 मार्च से रहेंगे रूट प्रभावित।

Varanasi Train Route: उत्‍तर प्रदेश के अमेठी में रेलवे ने लाइन के डबलिंग कार्य को पूरा कर लिया गया है। रेलवे इस सेक्शन को कमीशंड करने के लिए नान इंटरलाकिंग करेगा। इसके चलते 28 मार्च से 2 अप्रैल तक यह रूट प्रभावित रहेगा। रेलवे ने अमेठी-मिसरौली-अंतु स्‍टेशनों के बीच रेल लाइन की डबलिंग को पूरा कर लिया गया है। अब इस सेक्शन को कमीशंड करने के लिए रेलवे नान इंटरलाकिंग करेगा। इस कारण से 28 मार्च से 2 अप्रैल तक यह रूट प्रभावित रहेगा। सुबह वाराणसी से जाने वाली इंटरसिटी 27 मार्च से 2 अप्रैल तक निरस्त होगी। जबकि 28 मार्च से 2 अप्रैल तक 14219/14220 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्‍सप्रेस निरस्त होगी।

रेलवे 28 मार्च से 2 अप्रैल तक 12183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्‍सप्रेस को रायबरेली में निरस्त करेगा। यह ट्रेन 28 मार्च से 2 अप्रैल तक रायबरेली से प्रारंभ करेगी । हावड़ा से आने वाली 13005 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल 27 मार्च से 2 अप्रैल तक जंघई-फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली होकर आएगी। जबकि, ट्रेन 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 27 मार्च से 2 अप्रैल तक लखनऊ से रवाना होने के बाद रायबरेली से ऊंचाहार-फाफामऊ-जंघई होकर हावड़ा जाएगी।

27 मार्च से 2 अप्रैल तक इस रूट से जाएगी ट्रेन   

वहीं 27 मार्च से 2 अप्रैल तक 14265 वाराणसी-देहरादून जनता एक्‍सप्रेस भी जंघई-फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली होकर लखनऊ आएगी। इसी तरह 27 मार्च से 2 अप्रैल तक ट्रेन 14266 देहरादून-वाराणसी जनता एक्‍सप्रेस रायबरेली-ऊंचाहर-फाफामऊ-जंघई होकर जाएगी। ट्रेन नंबर 12355 पटना जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 29 मार्च से 2 अप्रैल तक वाराणसी-अयोध्‍या छावनी होकर लखनऊ आएगी। 

वहीं 28 मार्च से 31 मार्च तक 12356 जम्‍मूतवी-पटना अर्चना एक्‍सप्रेस लखनऊ से छूटकर अयोध्‍या छावनी होकर वाराणसी की ओर जाएगी। ट्रेन 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस 28 मार्च से दो अप्रैल तक जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज जंक्शन-कानपुर सेंट्रल होकर जाएगी। जबकि 28 मार्च को यशवंतपुर से चलने वाली 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्‍सप्रेस फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली होकर लखनऊ आएगी। 

रेलवे कर्मचारियों के बैठक का समापन 

रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन और नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के बीच चली दो दिवसीय स्थाई वार्ता तंत्र का गुरुवार को समापन हो गया। यूनियन की ओर से रेल कालोनियों की दशा सुधारने , बेहतर चिकित्सा सेवा सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। डीआरएम एसके सपरा ने इन समस्याओं का जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एडीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव, सीनियर डीपीओ बबल यादव, वीके यादव, एनआरएमयू के मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह , मंडल मंत्री आर के पांडेय भी उपस्थित थे।

Varanasi News in Hindi (वाराणसी समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर